
Photo: Patrika
Mandi News: कोटा की भामाशाहमंडी में मंगलवार को 6 लाख कट्टे अनाज की आवक हुई। इसमें सर्वाधिक आवक गेहूं की पांच लाख कट्टे की रही। क्षमता से अधिक जिंस की आवक होने से मंडी फुल हो गई। इस कारण मंडी के गेट लगाने पड़े। इसके चलते मंडी के बाहर शाम छह बजे तक अनाज से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली की करीब तीन किमी लम्बी कतार लग गई। देर रात तक वाहनों की कतार डीसीएम आरओबी को क्रॉस कर गई।
गौरतलब है कि इस बार हाड़ौती में गेहूं का बम्पर उत्पादन हुआ है। गेहूं की बुवाई भी सर्वाधिक हुई। इस कारण मंडी में गेहूं की आवक जोरदार हो रही है। मंडी में गेहूं के अलावा करीब एक लाख कट्टे अन्य जिंस की आवक हो रही है। मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में किसान भामाशाहमंडी में माल बेचने के लिए आ रहे हैं। यहां अन्य मंडियों के मुकाबले किसानों काे अधिक दाम मिलते हैं और भुगतान भी तुरंत होता है।
यह भी पढ़ें : Kota Mandi Bhav : धान, चना, सरसों तेज
कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने दावा कि एक ही दिन में देश की अनाज मंडियों में सर्वाधिक जिंस की आवक का रेकॉर्ड भामाशाहमंडी का बन गया है। मंडी में माल की नीलामी और उठाव की व्यवस्था सुचारू करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों से अपील है कि माल लाने में जल्दबाजी नहीं करें। व्यवस्था अनुसार ही माल लेकर आएं। हाड़ौती के अलावा मध्यप्रदेश के भी किसान आ रहे हैं।
Published on:
02 Apr 2025 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
