1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुम्बई के व्यापारियों के साथ कोटा में धोखाधड़ी

कोटा बुलाकर बनाया बंदी, जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज

2 min read
Google source verification
loot

मुम्बई के व्यापारियों के साथ कोटा में धोखाधड़ी

कोटा। जवाहर नगर थाने में रविवार को मुम्बई के चार व्यापारियों ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। जिसमें उन्हे कोटा बुलाकर एक फार्म हाउस में बंधी बनाकर 1 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की है। जवाहर नगर थानाधिकारी हर्षराज सिंह ने बताया कि योगेन्द्र हंसराज, मोहम्मद रईस व सूर्यकांत ने रिपोर्ट दी कि सनी व कीरन नाम के दो युवकों ने इन्हे एंटीक सामानों के कारोबार का झांसा देकर उन्हे कोटा बुलाया और जब वह कोटा आए तो उन्हे एक बिना नंबर की कार में बिठाकर एक फार्म हाउस में ले गए। जहां पर इन तीनों के साथ मारपीट की और इनके पास से सोन की चैन, अंगूठियां व डेढ लाख कैश छीन लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


वीडियों कॉल कर परिजनों से करवाई बात

व्यापारियों ने रिपोर्ट में लिखा फार्म हाउस पर इनके साथ कुछ लोगों ने पहले तो मारपीट की और 1 करोड़ रुपए की मांग की। इसपर जब इन्होने मना किया तो मोबाइल से वीडियो कॉल कर इनकी बात इनके परिजनों से करवाई और कॉल में भी इन्हे मारते रहे। इस पर परिजनों ने करीब 22 लाख रुपए तो हवाला के माध्यम से इन लोगों के पास पहुंचा दिए।

सुनसान जगह पर छोड़ा
परिजनों के द्वारा हवाला के माध्यम से २२ लाख रुपए प्राप्त होने के बाद इन लोगों ने इनकी सोने की चैन, डेढ़ लाख रुपए व एटीएम से पैसे निकाल कर इन्हे एक सुनसान इलाके में छोड़ दिया। इसके बाद यह जवाहर नगर थाने में पहुंचे और अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई।


एेसे हुई जान पहचान

व्यापारियों ने बताया कि मुम्बई में सनी व कीरन नाम से दो युवक उन्हे एक साल पहले मिले थे। इसके बाद यह दोनों व्यापारी उन्हे दिल्ली होटल में मिले और एंटीक आइटम का करोबार करने की जानकारी दी। इसपर इन्होने उन्हे कोटा में एंटीक आइटम सस्ते होने की बात कही और आकर ले जाने के लिए बोला। इसके बाद यह लोग कोटा पहुंचे।

जांच शुरू
व्यापारी जिस होटल में रुके थे। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में इन्हें लेने आई कार व व्यक्ति की पहचान की जा रही है। तीनों व्यापारी की रिपोर्ट को दर्ज कर लिया गया है।
हर्षराज सिंह थानाधिकारी जवाहर नगर