
कोटा . शिक्षा विभाग की ओर से निजी स्कूलों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। जिले में 300 से अधिक निजी स्कूलों को फ ीस एक्ट का पालना नहीं करने के कारण मान्यता समाप्ति का नोटिस थमाया गया है। उन्हें एक मौका देते हुए कहा गया है कि या तो वे 7 दिन में स्कूल स्तरीय फ ीस कमेटी बनाकर कानून का पालन कर लें वरना उनकी मान्यता समाप्त कर दी जाएगी। नोटिस के दायरे में सभी राजस्थान बोर्ड व सीबीएसई से संबद्ध निजी स्कूल हैं। कोटा में 300 से अधिक निजी स्कूलों को नोटिस भिजवाया गया है।
एडीईओ नरेन्द्र गहलोत ने बताया कि कोटा जिले में 578 प्रारंभिक स्कूलों में से 12 व 594 माध्यमिक स्कूलों में से 225 स्कूलों ने फीस एक्ट की पालना नहीं है। नोटिस में स्कूलों को 7 दिन में कानून का पालना करने का अवसर दिया गया है।
नोटिस में यह कहा गया
नोटिस में कहा गया है कि विभाग की एनओसी के बाद ही उन्हें सीबीएसई या अन्य बोर्ड की संबद्धता प्राप्त होती है। इसलिए वे राज्य सरकार के नियम और अधिनियम का पालन करने के लिए बाध्य हैं। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो विभाग राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम 1989 और नियम 1993 के नियम 07 के तहत मान्यता समाप्त और एनओसी को निरस्त करने की कार्रवाई कर सकता है।
शिक्षक संघ का धरना आज
कोटा . राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की ओर से शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा। जिलामंत्री नवलकिशोर शर्मा ने बताया कि अधिकारियों द्वारा बरती जा रही उदासीनता के विरोध में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि) कार्यालय पर धरना देकर ज्ञापन दिया जाएगा।
Published on:
26 Apr 2018 11:03 pm

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
