2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

weather update: राजस्थान के सबसे बड़े राणा प्रताप सागर बांध के 5 गेट खोले, पहली बार स्काडा सिस्टम का प्रयोग

मध्य प्रदेश के गांधी सागर बांध से पानी की आवक के बाद रावतभाटा राणा प्रताप सागर बांध के पांच गेट खोल दिए गए हैं | सोमवार दोपहर 1 बजे बांध का पहला गेट खोला गया और 20-20 मिनट के अंतराल में 3 गेट खोलकर 85 हज़ार क्यूसैक पानी की निकासी की गई | पिछले 20 घंटे से राणा प्रताप सागर बांध में 2 लाख 78 हज़ार क्यूसैक पानी की आवक बनी हुई है | रविवार शाम 5 बजे बांध का जलस्तर 1145.40 फिट था, जो सोमवार शाम 5 बजे 1155.52 फिट हो गया | बीते 24 घंटे में बांध 10 फीट से अधिक भरा है |

Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Sep 18, 2023

कोटा. मध्य प्रदेश के गांधी सागर बांध से पानी की आवक के बाद रावतभाटा राणा प्रताप सागर बांध के पांच गेट खोल दिए गए हैं | सोमवार दोपहर 1 बजे बांध का पहला गेट खोला गया और 20-20 मिनट के अंतराल में 3 गेट खोलकर 85 हज़ार क्यूसैक पानी की निकासी की गई | पिछले 20 घंटे से राणा प्रताप सागर बांध में 2 लाख 78 हज़ार क्यूसैक पानी की आवक बनी हुई है | रविवार शाम 5 बजे बांध का जलस्तर 1145.40 फिट था, जो सोमवार शाम 5 बजे 1155.52 फिट हो गया | बीते 24 घंटे में बांध 10 फीट से अधिक भरा है | बांध के भराव क्षमता के नजदीक पहुंचने और आवक लगातार बनी रहने की वजह से शाम 6 बजे बाद बांध के और गेट खोले जाने की तैयारी कर ली गई है | जवाहर सागर बांध के भी 6 गेट खोले गए और यहां 1 लाख 56 हज़ार 650 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है | यहां विद्युत उत्पादन किया जाकर 10 हज़ार 854 क्यूसैक पानी छोड़ा जा रहा है | राणा प्रताप सागर पन बिजली घर से भी विद्युत उत्पादन किया जाकर 10 हज़ार 238 क्यूसैक पानी छोड़ा जा रहा है | उधर गांधी सागर बांध के 5 बड़े और 7 छोटे गेटों से पानी की निकासी की जा रही है | यहां पिछले 24 घंटे से गेट खुले हुए हैं | बांध का जलस्तर 1312 फीट पूर्ण भराव क्षमता के मुकाबले 1310.41 दर्ज किया गया है |

हर सेकंड निकल रहा है 2 लाख 78 हजार क्यूसैक की रफ्तार से पानी

गांधी सागर बांध से हर सेकंड 2 लाख 78 हज़ार क्यूसेक की रफ्तार से पानी निकल रहा है | राणा प्रताप सागर बांध से भी प्रति सेकंड पहले 3 गेटों से 85000 क्यूसैक पानी की निकासी की गई | शाम 5 बजे प्रति सेकंड 5 गेट खोलकर 2 लाख 75 हज़ार 490 क्यूसैक पानी की निकासी की जा रही है |


स्काडा सिस्टम से खोले गए गेट…
इस मानसून सीजन में पहली बार राणा प्रताप सागर बांध और जवाहर सागर बांध के गेट स्काडा सिस्टम से खोले गए | पानी की हर बूंद की आवक जावक स्काडा माध्यम से स्काडा सेंटर में मापी जा रही है | गेट का ऑपरेशन हैंडलिंग कार्य स्काडा के माध्यम से हो रहा है | इस योजना में 2 करोड़ 35 लख रुपए की लागत आई | स्काडा सेंटर पर दोपहर 1 बजे जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता एजाजुद्दीन अंसारी , अधिशासी अभियंता रवींद्र कटारा, एसडीएम दीपक सिंह खटाना ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र मिश्रा, उपाधीक्षक प्रभु लाल कुमावत ,पन बिजली घर अधिशासी अभियंता आशीष जैन, सहायक अभियंता संकुल राजोरिया, हरीश तिवारी, विजय महावर समेत अधिकारी मौजूद रहे | कटारा ने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को स्काडा मॉनिटर से बांध खोले जाने और हर गतिविधि की जानकारी दी |

नजारा देखने पहुंचे लोग….

राणा प्रताप सागर बांध के गेट खोलने से पहले 1 घंटे तक डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में सायरन बजाए गए | स्थानीय प्रशासन को अवगत करवाया गया और अलर्ट जारी किया | बहाव क्षेत्र से लोगों को दूर रहने के लिए कहा गया, गेट खुलते ही पानी का नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग बांध पर पहुंचे | राणा प्रताप सागर बांध कैचमेंट एरिया में पिछले 24 घंटे में 11.60 मिमी बारिश हुई, यहां अब तक कुल 929 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है |