6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन: कोटा में फंसे 74 कोचिंग स्टूडेंट्स को निकाला, 2 बसों से रावतभाटा पहुंचाया, घर आते ही छलक पड़ी आंखें

Coronavirus, Corona Positive Case, lockdown, kota coaching, coaching Student, Covid-19 : कोटा में लॉकडाउन के बाद से अटके कोचिंग संस्थानों के 74 बच्च्चे शनिवार को यहां पहुंच गए। दो बसों में इन बच्चों को यहां लाया गया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Apr 26, 2020

Coaching students

लॉकडाउन: कोटा में फंसे 74 कोचिंग स्टूडेंट्स को निकाला, 2 बसों से रावतभाटा पहुंचाया, घर आते ही छलक पड़ी आंखें

रावतभाटा. कोटा में लॉकडाउन के बाद से अटके कोचिंग संस्थानों के 74 बच्च्चे शनिवार को यहां पहुंच गए। दो बसों में इन बच्चों को यहां लाया गया। इन छात्र-छात्राओं को प्रशासन की ओर से बसों में सीधे ही यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। पहली बस दोपहर करीब पौने दो बजे व दूसरी बस करीब तीन बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची। यहां कोरोना संक्रमण को लेकर छात्र-छात्राओं के सेंपल लेने के लिए पहले ही चितौडगढ़ जिले के सावारिया अस्पताल के डॉ. अनिल सैनी व डॉ. मीठालाल मीणा टीम कके साथ मौजूद थे।


छात्र-छात्राओं के आते ही उन्हें सबसे पहले अस्पताल परिसर में लगे टेन्ट में बैठाया गया। एक-एक छात्र-छात्रा से फार्म भ्भरवाया गया। खंड चिकित्साधिकारी डॉ. जीजे परमार, अस्पताल प्रभारी डॉ. अनिल जाटव सहित अन्य चिकित्सकों की टीम ने एक-एक करके छात्र-छात्राओं के सेंपल लिए। सेंपल लेने का काम देर तक चला। इसके बाद सेंपलों को उदयपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। छात्र-छात्राओं के आने को लेकर पूर्व पालिकाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिल्लानी, उपखंड अधिकारी रामसुख गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार, पार्षद मुन्ना तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश देवड़ा, वंदना शर्मा आदि मौजूद थे।


क्वारंटाइन सेन्टर भेजा
अस्पताल प्रभ्भारी डॉक्टर अनिल जाटव ने बताया कि छात्राओं को क ैनेडियन हॉस्टल विक्रम नगर व लड़कों को न्यू कम्मयूनिटी सेंटर अणुतारा कॉलोनी भेजा गया। सभ्भी की रिपोर्ट 48 घंटे में आएगी। जिन विद्यार्थियों की रिपोर्ट नैगेटिव आएगी। उन्हें हॉम क्वारंटाइन किया जाएगा। जिनकी पॉजिटिव आएगी, उन्हें कोटा मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा।


सब कुछ बदल गया था
छात्र-छात्राओं ने बताया कि 21 मार्च से पहले सब कुछ नॉर्मल था, लेकिन जैसे ही लॉकडाउन हुआ तो कोचिंग आना - जाना बंद हो गया। बस घर या हॉस्टल बैठे-बैठे पढ़ाई करते थे। जब बाहर देखते तो चारों तरफ मुंह पर मास्क बांधे पुलिस के जवान खड़े मिलते थे।


बहन के साथ बाइक पर पहुंचा छात्र
पॉलिेटेक्निक कॉलेज में पढऩे वाले छात्र सुमन राज व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही उसकी बहन ज्योति पारेता दोनों कोटा से बाइक पर पहुंचे। दोनों को लॉक डाउन में कठिनाइयों का सामना करना करना पड़ा। सुमन का कहना था कि वे कोटा में घटोतकच चौराहे से थोड़ी दूरी किराए से रहते थे। लॉक डाउन के बाद गैस खत्म हो गई। ऐसे में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाद में प्रशासन की ओर से खाने की व्यवस्था कर दी।


कोलपुरा के ग्रामीणों के लिए सैंपल
अस्पताल प्रभारी ने बताया कि गांवों में भी एहतियात के तौर मंडेसरा पंचायत के कोलपुरा गांव मेंं भी 7 जनों के सेंपल लिए गए। उक्त सेंपलों को भी जांच के लिए कोटा भेजा जाएगा।


इन लोगों के लिए सैंपल
विशेष चिकित्सा दल ने कुल 86 सैंपल लिए। इसमें से कोटा से आए 74 छात्र-छात्राएं, छात्रों को लेने कोटा गए 5 पुलिसकर्मी व राज्य सरकार की ओर से चयनित किए गए ग्राम पंचायत मंडेसरा में कोलपुरा, मंडेसरा पंचायत के 7 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। कोटा आने वाले विद्यार्थियों में 38 छात्राएं व 36 छात्र हैं। 5 पुलिसकर्मिकों को कोटा क्वारंटाइन सेन्टर पर रख गया है।