कोटा

लक्ष्मी पूजन से पहले पकड़ी 85 किलो चांदी

कोटा के इस सुनर के यहां आ रही थी

less than 1 minute read
Nov 13, 2023
लक्ष्मी पूजन से पहले पकड़ी 85 किलो चांदी

कोटा। बूंदी जिले के हिण्डौली थाना क्षेत्र के किशोरपुरा टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान रविवार को लक्ष्मीपूजन से पहले एक निजी बस से 85 किलो चांदी पकड़ है। पुलिस ने बताया कि एक कोच कोटा की ओर जा रही थी। जिसे रोककर चेक किया तो डिग्गी में 85 किलो चांदी की पायल निकली। जिसको जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है। जो धातु पकड़ी उसकी जांच करवाई जा रही है। पुलिस की जांच में सामने आया कि यह चांदी की सिल्लियां कोटा के एक सुनार के यहां लाई जा रही थी। जांच के दौरान पाया कि बिना बिल और बिल्टी के चांदी की सिल्लियां कोटा लाई जा रही थी। पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी, इसके आधार पर जांच की गई है। कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। आईजी ऑफिस में इस संबंध में इनपुट मिला था। पुलिस कोटा रेंज में विधानसभा चुनाव के मद्देजनर जांच कर रहती है। शुरुआती जांच में कोटा के एक सुनार के यहां चांदी की सिल्लियां आने की बात सामने आई है। पुलिस जांच कर रही है।

Published on:
13 Nov 2023 09:14 am
Also Read
View All

अगली खबर