18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोचक मामला: प्रेमी के लिए बच्चों व पति को छोड़ गई महिला, पति से नहीं संभले तो दो बच्चे पत्नी के प्रेमी के घर छोड़ आया

एक महिला ने प्रेमी के लिए अपने तीन बच्चों और पति को छोड़ दिया। यह अजब और गजब मामला कोटा शहर में सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Jan 11, 2023

रोचक मामला: प्रेमी के लिए बच्चों व पति को छोड़ गई महिला, पति से नहीं संभले तो दो बच्चे पत्नी के प्रेमी के घर छोड़ आया

रोचक मामला: प्रेमी के लिए बच्चों व पति को छोड़ गई महिला, पति से नहीं संभले तो दो बच्चे पत्नी के प्रेमी के घर छोड़ आया

एक महिला ने प्रेमी के लिए अपने तीन बच्चों और पति को छोड़ दिया। यह अजब और गजब मामला कोटा शहर में सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, एक महिला अपने तीन बच्चों को पति के पास छोड़कर प्रेमी युवक के साथ रहने के लिए उसके घर चली गई। जब पति को इसकी जानकारी मिली तो वह दो छोटे बच्चों को प्रेमी युवक के घर पत्नी के पास छोड़ आया। मामले में फिर

एक नया मोड़ आया, जब प्रेमी युवक की मां उन बच्चों को निराश्रित बताकर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ले गई। वहां से चाइल्ड लाइन ने बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। वहां हुई काउंसलिंग में मामले का खुलासा हुआ।

पूरा मामला पता चलने पर बाल कल्याण समिति के सदस्य विमल जैन, आबिद अब्बासी व मधुबाला शर्मा की उपस्थिति में दोनों बच्चों को एक दिन के लिए उसके पिता को सुपुर्द किया गया। बुधवार को बाल कल्याण समिति की नियमित बैठक में दोनों बच्चों के संदर्भ में कार्यवाही की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, पिता बच्चों को गांव ले जाने पर सहमत हो गया है। इससे पहले जिसे भी घटनाक्रम की जानकारी मिली, वो चौंके बिना नहीं रह पाया।