
अभेड़ा को अब चाहिए बाघ, शेर और भालू
कोटा. नए साल से शुरू हुए अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में दर्शकों को वन्यजीवों की कमी खल रही है। उनको महंगा टिकट खरीदने के बावजूद भी बहुत ही कम वन्यजीव देखने को मिल रहे हैं। विभाग को नए वन्यजीव लाने के लिए केन्द्रीय जू प्राधिकरण (सीजेडए) की अनुमति इंतजार है। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद ही वन्यजीवों की शिफ्टिंग हो सकेगी।
इन वन्यजीवों को लाने की योजना
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभेड़ा में बाघ, शेर, इंडियन फोक्स, स्लॉथ बियर तथा हिमालियन भालू को लाने की योजना है। सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क उदयपुर से शेर व शेरनी का जोड़ा लाया जाएगा। इनमें शेर अली व शेरनी सुहासिनी कोटा लाई जानी है। जोधपुर माचिया पार्क से बाघिन महक लाए जाने का प्रस्ताव है। बाघ के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। नागालैंड से हिमालियन भालू व नाहरगढ़ जयपुर से स्लॉथ बियर लाने की योजना है। सूत्रों के अनुसार सीजेडएआई से गत वर्ष अनुमति मिल गई थी, लेकिन पार्क का कार्य नहीं होने के कारण वन्यजीवों को नहीं लगाया गया। ऐसे में प्रक्रिया के तहत दोबारा अनुमति लेनी होती है।
अभी ये वन्यजीव
बायोलॉजिकल पार्क में अभी 75 के करीब वन्यजीव हैं। इनमें 5 चिंकारे,10 ब्लेक बक, 33 चीतल, 10 नीलगाय, 3 सांभर, 3 हाईना, 4 भेडि़ए, 2 सियार, 3 पैंथर समेत 75 वन्यजीव हैं। पक्षी व सरीसृप वर्ग के कुछ जीव पुराने चिडियाघर में हैं।
अन्य बायोलॉजिकल पार्क इतने आबाद
37 हैक्टेयर में फैले सज्जनगढ़ जैविक उद्यान में विभिन्न प्रजातियों के 200 के करीब वन्यजीव हैं। पार्क के पर्यवेक्षक गणेश गोठवाल के अनुसार इनमें 7 शेर, 3 बाघ व तीन भालू हैं।
माचिया बायोलॉजिकल पार्क में 40 के करीब वन्यजीव व 200 के करीब पक्षी हैं। यह 41 हैक्टेयर में फैला हुआ है। इसमें 3 शेर, 2 बाघ व 4 लेपर्ड हैं।
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में 170 के करीब वन्यजीव हैं। इनमें 5 बाघ है। इनमें एक व्हाइट टाइगर भी है। पांच लेपर्ड,5 शेर हैं। पार्क में दरियाई घोड़ा विशेष आकर्षण है। इनके अलावा सांभर चीतल, लकडबग्घा,सियार लोमड़ी, ऐमू समेत अन्य वन्यजीव हैं।
Published on:
03 Jan 2022 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
