18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य के करीब सवा पांच लाख विद्यार्थी देंगे पीटीईटी परीक्षा

राज्य के दो वर्षीय बीएड, चार वर्षीय बीए बीएड एवं बीएससी बीएड कोर्सेस में प्रवेश के लिए 21 मई को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक पीटीईटी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस वर्ष इस राज्य स्तरीय परीक्षा का आयोजन गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा को दिया गया। विवि ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

May 09, 2023

राज्य के करीब सवा पांच लाख विद्यार्थी देंगे पीटीईटी परीक्षा

राज्य के करीब सवा पांच लाख विद्यार्थी देंगे पीटीईटी परीक्षा

कोटा. राज्य के दो वर्षीय बीएड, चार वर्षीय बीए बीएड एवं बीएससी बीएड कोर्सेस में प्रवेश के लिए 21 मई को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक पीटीईटी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस वर्ष इस राज्य स्तरीय परीक्षा का आयोजन गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा को दिया गया। विवि ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया।

राज्य समन्वयक प्रो. मनोज पंड्या ने बताया कि दोनों कोर्सेस को मिलाकर राज्य के 521576 विद्यार्थी राज्य के 1494 केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। इसके लिए सभी जिला समन्वयकों को परीक्षा केंद्र निर्धारित कर दिए। इस बार सर्वाधिक परीक्षा केंद्र जयपुर जिले में एवं सबसे कम केंद्र जैसलमेर जिले में निर्धारित हुए हैं। जयपुर में 146 सेंटर पर 67931 परीक्षार्थी व जैसलमेर में 16 सेंटर पर 4540 परीक्षर्थी पंजीकृत है।

अपने जिलों में ही देंगे परीक्षा

नोडल अधिकारी डॉ. नरेंद्र पानेरी ने बताया कि जिले के विद्यार्थी अपने जिले में ही परीक्षा दे सकेंगे। इसकी पूरी व्यवस्था की गई है। केवल बाड़मेर जिले के कुछ विद्यार्थियों को अपरिहार्य कारणों से निकटवर्ती जिले में भेजा जाएगा। एडमिट कार्ड 15 मई से जारी किए जाएंगे।

प्रत्येक निजी केंद्र पर आधी संख्या में नियुक्त होंगे राजकीय वीक्षक

कोटा जिला समन्वयक व जेडीबी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजय भार्गव ने बताया कि कोटा जिले में दो वर्षीय बीएड के लिए 30 परीक्षा केंद्र पर 12539 परीक्षार्थी व एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स प्रवेश के लिए 19 केंद्र पर 5069 परीक्षार्थी पंजीकृत रहेंगे। सभी निजी केन्द्रों पर परीक्षा वीक्षण कार्य करने वालों की कुल संख्या में आधे वीक्षक राजकीय शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। प्रत्येक कक्ष में कम से कम एक वीक्षक राजकीय रखना अनिवार्य किया गया।