28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिनदहाड़े युवती का मोबाइल छीनने वाला बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में 8 मामले दर्ज हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

कोटा. किशोरपुरा थाना क्षेत्र में 30 जुलाई को दिनदहाड़े एक युवती से मोबाइल छीनकर ले जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार उसके पास से मोबाइल बरामद किया है।

थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि विज्ञान नगर विस्तार योजना निवासी तान्या जसलानी ने 30 जुलाई को किशोरपुरा थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि वह इसी दिन शाम को उसकी दोस्तों अलफीसा और नाजिया साथ विज्ञान नगर से अधरशीला दरगाह जा रहे थे। बकरामण्डी के सामने तीनों ने किसी काम से स्कूटी रोकी। तीनों सड़क पर बात कर रहे थे। इसी दौरान सामने से दो युवक आए। इनमें से एक युवक ने उसकी पेंट की जेब में रखा मोबाइल निकाला और दोनों भाग गए।

पुलिस ने धारा 379, 34 भादस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। तकनीकी आसूचनाओं के आधार पर आरोपी किशोरपुरा साजीदेहड़ा बंगाली बस्ती निवासी हरिदास उर्फ हरीस (36) को 31 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया।

उसे न्यायालय में पेश किया जहां, से जेल भेज दिया। पुलिस ने इस मामल के मुख्य आरोपी की तलाश की और 4 अगस्त को जवाहर नगर क्षेत्र की दुर्गा कॉलोनी कच्ची बस्ती निवासी बबलू विश्वास (24) को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से मोबाइल बरमाद कर लिया है। दोनों आरोपी शातिर बदमाश हैं। आरोपी हरिदास के खिलाफ विभिन्न थानों में 8 तथा बबलू के खिलाफ तीन थानों में मामले दर्ज हैं।