31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

31 लाख रुपए की लूट मामले में 50 हजार रुपए का इनामी आरोपी गिरफ्तार

- आरोपी से लोडेड पिस्टल व 2 कारतूस बरामद

Google source verification

कोटा. गुमानपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के कर्मचारी से 31 लाख रुपए लूटने के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से लोडेड पिस्टल व 2 कारतूस भी बरामद किए हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि सांगोद क्षेत्र के दिल्लीपुरा निवासी जितेन्द्र मेहता ने 21 जून को पर्चा बयान दिया था कि वह दोपहर को स्कूटी को लेकर उसके सेठ विनय गोयल के कहे अनुसार रामचन्द्रपुरा छावनी स्थित गौदाम से रावतभाटा रोड सिंधी कॉलोनी स्थित नितेश जिन्दल की मोबाईल की दुकान पर गया था। वहां से 31 लाख रुपए लेकर स्कूटी से वापस गौदाम जा रहा था। गुमानपुरा टीचर्स कॉलोनी से गुजरते समय दो बाइक पर सवार छह व्यक्ति आए और उससे मारपीट व चाकू से वार कर रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए। पुलिस ने इस पर्चा बयान पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जबकि एक आरोपी फरार था। मंगलवार को थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह मय पुलिस टीम व साईबर सैल टीम के एएसआई प्रताप सिंह मय टीम ने मंगलवार को फरार आरोपी अनन्तपुरा निवासी साजिद हुसैन उर्फ धीरप (24) को रामचन्द्रपुरा से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ अवैध आग्नेय शस्त्र रखने का प्रकरण दर्ज किया है। प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार किए चार आरोपियों इनायत हुसैन, विष्णु प्रजापति, इरफान अंसारी, नरेश न्यायिक अभिरक्षा में हैं।