
अवैध खनन के खिलाफ की कार्रवाई
कोटा. कोटा जिले की मंडाना रेंज में खोदिया खेड़ी स्थित पुरानी खान में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई की। हालांकि यहां खननकर्ताओं ने पूर्व में किए गए खनन की अवसर देखकर पट्टियां काटकर जमा ली थी। विभाग के सहायक वन संरक्षक तरुण मेहर के दिशा निर्देशों के अनुसार इन्हें नष्ट किया गया। विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी कुंदन सिंह ने बताया कि खननकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
कोटा में लॉक डाउन से पहले अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। कोटा व अन्य जगहों पर वन क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खनन में उपयोग किए जाने वाले ट्रेक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया था। इनमें से लखावा वन क्षेत्र व सुल्तानपुर रेंज तथा कोटा के ही सकतपुरा समेत ४ ट्रेक्टर ट्रालियां जब्त कर इनके खिलाफ कार्रवाई की थी। लेकिन लाडपुरा रेंज में लॉक डाउन के बाद अवैध खनन व अतिक्रमण की कोई शिकायत सामने नहीं आई है।
वैसे भी विभाग लॉकडाउन के बाद भी सक्रिय बना हुआ है। खनन व अतिक्रमण पर निगाह रखी हुई है। इसकी लगातार जानकारी ली जा रही है। वाहनों के आने जाने पर रोक का भी असर आया है।
Published on:
27 Mar 2020 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
