18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

पॉलीथिन पर कार्रवाई से टोका, तो खुल जाएगी नेताजी की पोल

कोटा. सिंगल यूज़ पॉलीथिन कैरी बैग के उपयोग पर प्रभावी रूप से रोक लगाई जाएगी। ऐसे में कर्मचारी पर कार्रवाई को प्रभावित करने का दबाव बनाने वाले नेता या अन्य का नाम सार्वजनिक किया जाएगा।

Google source verification

कोटा

image

Mukesh Sharma

Jun 07, 2023


कोटा. सिंगल यूज़ पॉलीथिन कैरी बैग के उपयोग पर प्रभावी रूप से रोक लगाई जाएगी। ऐसे में कर्मचारी पर कार्रवाई को प्रभावित करने का दबाव बनाने वाले नेता या अन्य का नाम सार्वजनिक किया जाएगा। यह बात मंगलवार को निगम दक्षिण के कार्यवाहक आयुक्त राजेश डागा ने पत्रिका से बात करते हुए कही।

कार्यवाहक आयुक्त डागा ने बतया कि मंगलवार को जिला पर्यावरण समिति की बैठक में संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह एवं जिला कलक्टर ओमप्रकाश बुनकर ने कोटा के पर्यावरण, स्वच्छता और पॉलिथिन से बढ़ती गायों की मौत पर लगाम लगाने के सख्त निर्देश दिए।

इस पर नगर निगम दक्षिण की ओर से मंगलवार से ही सिंगल यूज़ पॉलीथिन कैरी बैग के उपयोग पर प्रभावी रोकथाम के लिए अभियान शुरू किया गया। इसके तहत दक्षिण निगम की टीम ने सूचना के आधार पर सिंगल यूज प्लास्टिक को ज़ब्त करने की कार्रवाई करते हुए धान मंडी स्थित दुकान पर प्लास्टिक कैरी बैग विक्रेता के यहां 60 किलो प्लास्टिक केरी बेग और डिस्पोजेबल पॉलिथीन आइटम जप्त किए।

दूसरी कार्रवाई में बसंत बिहार गणेश तालाब कोटा में दुकानदार की ओर से प्रतिबंधित प्लास्टिक बेचान पर रोक लगाने के लिए 50 किलोग्राम प्लास्टिक जप्त कर दुकानदार को पाबंद किया।डागा ने बताया कि शहर में नाले-नालियों पॉलिथीन से जाम हो जाती है। इसके अलावा गायों की मौत का भी यह प्रमुख कारण बन गया है।

उन्होंने कहा कि सिंगल यूज पॉलिथिन बंद करने का अभियान चलाया जाएगा। कार्रवाई के दौरान यदि किसी नेता या अन्य ने कर्मचारी पर दबाव बनाने की कोशिश की, तो आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि निगम दक्षिण ने कुछ समय पूर्व भी 220 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथिन सामग्री ज़ब्त की थी।