7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब जा कर हरकत में आया प्रशासन, सर्वे किया, सफार्इ करवाई और लगाया जुर्माना

चिकित्सा विभाग ने हनुमान बस्ती के हर घर का सर्वे किया, विभाग ने की एंटीलार्वा एक्टीविटी, नगर निगम ने भी कई क्षेत्रों की सफाई करवाई।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

ritu shrivastav

Nov 01, 2017

Swine Flu, Dengue, Medical Department,  Seasonal Diseases, Medical in Bundi, Swine Flu in Bundi, Dengue in Bundi,  Bundi News, Bundi Patrika, Patrika News, Rajasthan Patrika, Healthcare in India, Healthcare in Rajasthan, National health mission, sehatsudharosarkar, Administrative action, Medical departments, municipal quota, antilarva activity, fines

पानी की टंकी खाली करवाता कर्मी

हनुमान बस्ती की पूरी गली में डेंगू रोगी सामने आने पर '1 गली, 50 को डेंगू, 3 की मौत' शीर्षक से पत्रिका में समाचार प्रकाशित होने के बाद चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया। मंगलवार को बस्ती में एंटीलार्वा एक्टीविटी करवाई गई। सीएमएचओ डॉ. आर.के. लवानिया ने बताया कि टीम लगाकर बस्ती के 170 घरों के 793 कमरों में पायरेथ्रम स्प्रे कराया। 15 स्थानों पर एमएलओ डलवाया। 133 पानी की टंकियां खाली करवाई गई। 25 कूलर साफ करवाए। निगम ने नालियों की सफाई व फोगिंग करवाई।

Read More: यदि आप अपने घर में कोटा स्टोन लगाने का सोच रहे हैं, तो पहले पढ़े ये खबर

33 की स्लाइड ली, 20 को बुखार

गौरतलब है कि दादाबाड़ी की हनुमान बस्ती के घर-घर में डेंगू रोगी सामने आए हैं, वहीं कई लोग अभी भी बीमार हैं। चिकित्सा विभाग की टीम ने सर्वे कराया, जिसमें 33 रोगियों की स्लाइड ली गई, 20 रोगी बुखार से पीडि़त पाए गए। इसके साथ ही कई लोगों को सर्दी, जुकाम व खांसी निकली। प्रताप कॉलोनी, चौपड़ा फार्म व भीममंडी क्षेत्र में भी एंटी लार्वा एक्टीविटी करवाई गई। डॉ. लवानिया ने बताया कि मंगलवार को डेंगू के 42 रोगी सामने आए। इनमें 24 कोटा, 4 बूंदी, 4 बारां व 1 रोगी चित्तौडग़ढ़ का है। इसके साथ ही 9 डेंगू रोगी आरडीटी के पाए गए।

Read More: निगम आयुक्त के सामने लगी सफाई कर्मियों की क्लास, हाजरी लगी तो आधे से ज्यादा श्रमिक मिले 'लापता'

कूलर-पानी टंकियों में मिला लार्वा 11 जनों पर जुर्माना

नगर निगम व चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को निगम उपायुक्त राजेश डागा के नेतृत्व में गोविन्द नगर व हनुमान बस्ती में एन्टी लार्वा एक्टीविटी की। इस दौरान करीब 250 मकानों व प्रतिष्ठानों में कूलर व पानी की टंकियों की जांच की गई। टीम को जिन घरों में कूलर व टंकी में जमा पानी गंदा मिला, वहां मौके पर ही सफाई करवाई गई। गोविन्द नगर में रतनलाल, बाबूलाल, शान्तिलाल, शिवराम, बुद्धिबाई महावर, जीतेन्द्र, भगवान, छीतरलाल व चौथमल महावर तथा हनुमान बस्ती में रामप्रसाद व डॉ. जीवनलाल के घरों में कूलर व टंकियों में डेंगू का लार्वा पाया गया। उन पर 100-100 रुपए जुर्माना किया गया। साथ ही, हिदायत दी कि भविष्य में कूलर व टंकियों को साफ रखें।

Read More:OMG! यहां लड़की वाले लेते हैं दहेज, पैसे ना होने पर कुंवारे रह जाते हैं लड़के

जुर्माना वसूला

इस दौरान कई स्थानों पर पानी में डेंगू लार्वा नाशक दवा भी डाली गई। क्षेत्रीय पार्षद गिरिराज महावर साथ रहे। निगम टीम ने छावनी के सेक्टर 13 में फल-फूल विक्रेताओं व गंदगी फैलाने वाले 21 दुकानदारों से 10 हजार 500 तथा गुमानपुरा में 10 दुकानदारों से 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया।