
पानी की टंकी खाली करवाता कर्मी
हनुमान बस्ती की पूरी गली में डेंगू रोगी सामने आने पर '1 गली, 50 को डेंगू, 3 की मौत' शीर्षक से पत्रिका में समाचार प्रकाशित होने के बाद चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया। मंगलवार को बस्ती में एंटीलार्वा एक्टीविटी करवाई गई। सीएमएचओ डॉ. आर.के. लवानिया ने बताया कि टीम लगाकर बस्ती के 170 घरों के 793 कमरों में पायरेथ्रम स्प्रे कराया। 15 स्थानों पर एमएलओ डलवाया। 133 पानी की टंकियां खाली करवाई गई। 25 कूलर साफ करवाए। निगम ने नालियों की सफाई व फोगिंग करवाई।
Read More: यदि आप अपने घर में कोटा स्टोन लगाने का सोच रहे हैं, तो पहले पढ़े ये खबर
33 की स्लाइड ली, 20 को बुखार
गौरतलब है कि दादाबाड़ी की हनुमान बस्ती के घर-घर में डेंगू रोगी सामने आए हैं, वहीं कई लोग अभी भी बीमार हैं। चिकित्सा विभाग की टीम ने सर्वे कराया, जिसमें 33 रोगियों की स्लाइड ली गई, 20 रोगी बुखार से पीडि़त पाए गए। इसके साथ ही कई लोगों को सर्दी, जुकाम व खांसी निकली। प्रताप कॉलोनी, चौपड़ा फार्म व भीममंडी क्षेत्र में भी एंटी लार्वा एक्टीविटी करवाई गई। डॉ. लवानिया ने बताया कि मंगलवार को डेंगू के 42 रोगी सामने आए। इनमें 24 कोटा, 4 बूंदी, 4 बारां व 1 रोगी चित्तौडग़ढ़ का है। इसके साथ ही 9 डेंगू रोगी आरडीटी के पाए गए।
कूलर-पानी टंकियों में मिला लार्वा 11 जनों पर जुर्माना
नगर निगम व चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को निगम उपायुक्त राजेश डागा के नेतृत्व में गोविन्द नगर व हनुमान बस्ती में एन्टी लार्वा एक्टीविटी की। इस दौरान करीब 250 मकानों व प्रतिष्ठानों में कूलर व पानी की टंकियों की जांच की गई। टीम को जिन घरों में कूलर व टंकी में जमा पानी गंदा मिला, वहां मौके पर ही सफाई करवाई गई। गोविन्द नगर में रतनलाल, बाबूलाल, शान्तिलाल, शिवराम, बुद्धिबाई महावर, जीतेन्द्र, भगवान, छीतरलाल व चौथमल महावर तथा हनुमान बस्ती में रामप्रसाद व डॉ. जीवनलाल के घरों में कूलर व टंकियों में डेंगू का लार्वा पाया गया। उन पर 100-100 रुपए जुर्माना किया गया। साथ ही, हिदायत दी कि भविष्य में कूलर व टंकियों को साफ रखें।
जुर्माना वसूला
इस दौरान कई स्थानों पर पानी में डेंगू लार्वा नाशक दवा भी डाली गई। क्षेत्रीय पार्षद गिरिराज महावर साथ रहे। निगम टीम ने छावनी के सेक्टर 13 में फल-फूल विक्रेताओं व गंदगी फैलाने वाले 21 दुकानदारों से 10 हजार 500 तथा गुमानपुरा में 10 दुकानदारों से 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया।
Updated on:
01 Nov 2017 01:40 pm
Published on:
01 Nov 2017 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
