पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुई मावठ की बारिश के बाद शनिवार को हाड़ौती अंचल में दिनभर बादलों ने डेरा डाले रखा। बादल व हवा के चलते सर्दी का असर बढ़ गया, वहीं सुबह-शाम कोहरा छाया रहा।
कोटा शहर बीते दो दिन से जहां 8ने कोहरे के आगोश में था। शनिवार को कोहरे के छंटते ही आसमान में बादलों का जमावड़ा रहा। सुबह से सर्द हवा का जोर रहा। दिन में कुछ देर के लिए सूर्यदेव ने दर्शन दिए, लेकिन बाद में बादलों की ओट में छुपे रहे। सर्दी बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों की मांग बढ़ी। शहर के तिब्बती बाजार में गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ी तथा सर्दी से बचाव के लिए लोग दिनभर स्वेटर, जैकेट्स, शॉल में दिखे। मौसम विभाग के अनुसार, कोटा का अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 23.8 व न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
झालावाड़ जिले में शनिवार सुबह कोहरा छाया और दिन में बादलों का डेरा रहा। बीच में कुछ देर सूर्यदेव ने भी दर्शन दिए और धूप खिली। इस बीच हवा चलने से सर्दी बढ़ गई। लोग दिन में भी गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव के साथ ही चुनावी चर्चा करते रहे। अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहा।
बारां जिले में शनिवार को बारिश नहीं हुई। हालांकि दोपहर बाद तक कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। आसमान पर दिनभर बादलों का डेरा रहा। शाम को कुछ देर के लिए बादल छंटे और धूप चमकी। इस बीच हवा चलने से सर्दी बढ़ गई। लोग दिन में भी गर्म कपड़ों में लिपटे न8जर आए। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने घरों से दोपहर बाद जब कोहरा छंटा तभी निकले। सुबह जगह-जगह अलाव लोग सर्दी से बचाव करते दिखे। अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहा।
बूंदी शहर में दिनभर बादल छाए रहने के बाद शाम लगभग छह बजे कुछ देर के लिए बूंदाबांदी हुई। दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते रहे। शाम होने के बाद अचानक बूंदाबांदी होने से मौसम में ठण्डक और बढ़ गई।
आगे यह रहेगा: गिरेगी मावठ
मौसम विभाग ने 3-4 दिसंबर को एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।