19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सफर से पहले पढ़ लें खबर, रेलवे मेगा ब्लॉक के चलते ये गाड़ियां रहेंगी निरस्त

नए साल पर मेगा ब्‍लॉक बना मुसीबत

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Dec 31, 2019

सफर से पहले पढ़ लें खबर, रेलवे मेगा ब्लॉक के चलते ये गाड़ियां रहेंगी निरस्त

सफर से पहले पढ़ लें खबर, रेलवे मेगा ब्लॉक के चलते ये गाड़ियां रहेंगी निरस्त

कोटा. कोटा मंडल में कोटा से गंगापुरसिटी रेलखण्ड में गेट संख्या 154, 214 के निकट लिमिटेड हाईट सब-वे यानि एलएचएस निर्माण कार्य के चलते कल 1 जनवरी 2020 बुधवार को मेगा ब्लॉक रहेगा। यह मेगा ब्लॉक प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे की अवधि में पॉंच घण्टे के लिए रहेगा। इस मेगा ब्लॉक के चलते निम्नलिखित रेलगाडियॉं निरस्त/आंषिक निरस्त रहेंगी।

59813 कोटा से 1 जनवरी को रवाना होने वाली कोटा-आगरा फोर्ट रेलगाडी निरस्त रहेगी। 59812 यमुनाब्रिज से 1 जनवरी को रवाना होने वाली यमुनाब्रिज-कोटा के बीच पैसेंजर ट्रेन आंषिक निरस्त रहेगी। 59814 आगराफोर्ट से 1 जनवरी को रवाना होने वाली आगराफोर्ट-कोटा पैसेंजर निरस्त रहेगी। 69155 रतलाम से 1 जनवरी को रवाना होने वाली रतलाम-मथुरा पैसेंजर ट्रेन रतलाम-कोटा के बीच चलेगी यानि कोटा-मथुरा के बीच आंषिक निरस्त रहेगी ।

69156 मथुरा से 1 जनवरी को रवाना होने वाली मथुरा-रतलाम पैसेंजर ट्रेन कोटा-रतलाम के बीच चलेगी तथा मथुरा से लेकर कोटा के बीच आंषिक निरस्त रहेगी ।
गाडी संख्या 59805/59806 जयपुर-बयाना-जयपुर पैसेंजर ट्रेन 1 जनवरी को सवाईमाधोपुर-जयपुर-सवाईमाधोपुर के बीच चलेगी यानि बयाना-सवाईमाधोपुर के बीच आंषिक निरस्त रहेगी ।

निम्न रेलगाडियॉं विलम्ब से चलने की सम्भावना है:

13237 अप पटना-कोटा लगभग 4 घण्टे
12904 अप अमृतसर-मुम्बईसेण्ट्रल लगभग 2 घण्टे

19042 अप जीसीटी-बान्द्राटर्मिनस लगभग 1 घण्टे 30 मिनट
09810 अप निजामुद्दीन-कोटा लगभग 3 घण्टे 55 मिनट

12941 डाउन भावनगर'-आसनसोल 1 घंटे 50 मिनट
12449 डाउन मडगॉंव-चण्डीगढ लगभग 1 घण्टा 35 मिनट

वरिश्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, पश्चिम मध्य रेल, कोटा