21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News: कोटा में हवाई सेवा को प्रमोट करेगा ALLEN

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट अपनी स्थापना के 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कोटा हवाई सेवा को प्रमोट करने के लिए अनूठी पहल करने जा रहा है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Apr 14, 2018

Air Services

कोटा . ALLEN Career Institute Kota एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट अपनी स्थापना के 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कोटा हवाई सेवा को प्रमोट करने के लिए अनूठी पहल करने जा रहा है। सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में यह पहल स्थापना दिवस 18 अप्रेल से शुरू होगी। इसके तहत संस्थान के 750 से अधिक नॉन अकेडमिक कर्मचारियों को कोटा से जयपुर तक हवाई यात्रा का तोहफा दिया जाएगा।

Big Breaking : कोटा में दो मंजिला बियरबार ढहा, कई लोग मलबे में दबे, मची चीख-पुकार

निदेशक राजेश माहेश्वरी ने बताया कि शहर में हवाई सेवा शुरू करने के लिए वर्षों से मांग चल रही थी। शहरवासी, जनप्रतिनिधि और यहां के उद्यमियों ने अपने-अपने स्तर पर प्रयास भी किए और संयुक्त प्रयासों के परिणामस्वरूप आज कोटा से हवाई यात्रा शुरू हो गई है। जयपुर के बाद अब दिल्ली तक भी हवाई सेवा का विस्तार हो गया है।

Update: Video: कोटा में भयानक हादसा: बियर बार के मलबे में दबे तीसरे व्यक्ति को भी निकाला, पत्थरों के नीचे दबे हैं कई लोग, रेस्क्यू जारी

कोटा से शुरू हुई यह हवाई सेवा अनवरत जारी रहे। यहां हवाई सेवा प्रदाता कंपनी को ट्रेफिक मिले और कंपनी यहां सेवाओं का विस्तार करे। हम चाहते हैं कि कोटा से जयपुर-दिल्ली के साथ-साथ इंदौर, अहमदाबाद, मुम्बई के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो। इसे देखते हुए ही एलन ने हवाई सेवा को प्रमोट करने के लिए यह पहल की है।

PICS: कोटा में दो मंजिला बीयर बार ढहा,कई लोग दबे, देखिए भयानक हादसे की तस्वीरें

माहेश्वरी ने बताया कि इस पहल के तहत ALLEN Career Institute की स्थापना के 30 वर्ष पूर्ण होने पर 750 से अधिक कर्मचारियों को कोटा से जयपुर तक की हवाई यात्रा करवाई जाएगी। ये सभी कर्मचारी नॉन अकेडमिक होंगे, जिन्हें सेवा की वरिष्ठता के आधार पर यह मौका दिया जा रहा है। इसमें वे कर्मचारी शामिल हैं जो तीन वर्ष या इससे अधिक समय से एलन में सेवाएं दे रहे हैं। इस संबंध में सुप्रीम एयरलाइन्स से बातचीत की जा चुकी है।

यात्रा सुप्रीम एयरलाइन्स के शेड्युल की प्राथमिकता तथा उपलब्धता के आधार पर होगी। कंपनी द्वारा रोजाना एलन को रिक्त सीटों की जानकारी दी जाएगी, जिन पर एलन के 2 कर्मचारियों को कोटा से जयपुर तक की हवाई यात्रा करवाई जाएगी। इन कर्मचारियों को जयपुर से कोटा आने के लिए भत्ता भी दिया जाएगा।

Update: कोटा में तबाही: पत्थरों में दबी जिंदगी बचाने पहुंची सेना, 4 घायलों को अस्पताल भेजा, रेस्क्यू जारी

माहेश्वरी ने कहा कि एलन एक परिवार है और इसमें हर सदस्य की खुशी महत्व रखती है। हम इस भ्रमण के माध्यम से ऐसे कर्मचारियों को लाभान्वित करना चाहते हैं, जिन्हें कभी हवाई यात्रा करने का अवसर नहीं मिला। यह अनुभव उनके लिए बहुत यादगार हो, ऐसे हमारे प्रयास रहेंगे।

Read More: भारत के इन बड़े शहरों में हुए कोटा जैसे भयानक हादसे, मलबे में दफ्न हो गई कई जिंदगियां

हवाई सेवा सबसे बड़ी जरूरत

ALLEN Career Institute Kota के निदेशक राजेश माहेश्वरी ने बताया कि हवाई सेवा वर्तमान में कोटा की सबसे बड़ी आवश्यकता है। यहां प्रतिवर्ष लाखों विद्यार्थी और अभिभावक आ रहे हैं। हवाई सेवा से कोटा का जुडऩा यहां के विकास को द्योतक है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा की प्रगति के लिए हर प्रयास करने को तत्पर है। इसी के तहत कर्मचारियों को हवाई यात्रा करवाने की शुरूआत की जा रही है।