
चंबल नदी के तीनों बांधों को मिलेगा नया जीवन
रावतभाटा. हाड़ौती की लाइफ लाइन चंबल नदी पर बने तीनों बड़े बांधों को नया जीवन देने के लिए 50 वर्ष से अधिक पुराने राणा प्रताप सागर बांध, जवाहर सागर बांध, कोटा बैराज के जीर्णोद्धार की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति वर्ल्ड बैंक और केंद्रीय जल आयोग की हरी झंडी के बाद राजस्थान सरकार ने जारी कर दी है। यह कार्य ड्रिप योजना में किए जाएंगे। बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना को स्वीकृति मिल गई है और यह कार्य अब निविदा कर प्रारंभ किए जाएंगे।
जल संसाधन विभाग रावतभाटा के अधिशासी अभियंता रविंद्र कुमार कटारा ने बताया कि तीनों बांधों के लिए एक अरब 82 लाख 78 हजार की स्वीकृति जारी की गई है। इसमें राणा प्रताप सागर बांध के लिए 65.72 लाख, जवाहर सागर बांध 72.80 लाख, कोटा बैराज के लिए 44.26 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसमें सिविल वर्क्स और हाइड्रो मैकेनिकल वर्क के कार्य कराए जाएंगे। 3 वर्षों से विशेषज्ञों के बीच कई परिवर्तन के बाद बांधों को नया जीवन देने के लिए लगभग 183 करोड रुपए की स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि बांधों को नया जीवन देने के लिए क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने प्रयास किए। बूढ़े हो चुके बांधों के लिए मिलने वाली नियमित राशि भी कम ही मिलती रही। ऐसे में 50 साल से अधिक पुराने बांधों को नया जीवन मिलेगा।
वर्ष 2021 में हुआ था निरीक्षण
चंबल नदी पर बने राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर बांध और कोटा बैराज के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू करने से पहले केंद्रीय जल आयोग की ओर से मांगी गई जरूरी हेल्थ चेकअप की एक्सपर्ट टीम की रिपोर्ट जल संसाधन विभाग को 2021 को दे दी थी। इसके बाद 50 साल से अधिक पुराने तीनों बांधों का जीर्णोद्धार करने की कार्य योजना बनाई। बांधों के गेटों की विशेषज्ञ हेल्थ एसेसमेंट कराकर सिफारिश रिपोर्ट मांगी गई थी। बांधों के गेटों के हेल्थ चेकअप से पहले अंडरवाटर वीडियोग्राफी कराई थी। जिसमें बांधों के बॉडी स्ट्रक्चर की जांच की गई थी।
राणा प्रताप सागर के चार स्लूज गेट सहित 21 गेट बदलेंगे
राणा प्रताप सागर बांध के पहले चार स्लूज गेट बदलने का प्रस्ताव बनाया गया था। अब नए प्रस्ताव में 21 गेट बदलने का प्रस्ताव है। जिसमें पुरानी तकनीक को बदल कर नया किया जाएगा। गेट अब रिमोट सिस्टम से खुलेंगे। जवाहर सागर के 12 गेट बदले जाएंगे और कोटा बैराज के 19 गेट को धातु चढ़ाकर नया किया जाएगा। राणा प्रताप सागर पर 4 स्लूज गेट स्टेनलेस स्टील के लगाए जाएंगे। पानी में रहने के दौरान भी इन पर जंग नहीं लगेगी। प्रत्येक गेट का वजन 12 टन होगा जबकि 17 गेट जो बदले जाएंगे वह प्रत्येक 80 टन वजन का होगा।
वर्ल्ड बैंक की राशि से हो रहा है जीर्णोद्धार
बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना के तहत केंद्रीय जल आयोग के माध्यम से वर्ल्ड बैंक ने देशभर के 733 बड़े बांधों की संरक्षा मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत की है। इन बांधों के अलावा माही बांध का प्रस्ताव भी शामिल है। देशभर में 5264 बड़े बांध है। राजस्थान में कुल 211 बड़े बांध हैं।
राणा प्रताप सागर जल संसाधन विभाग रावतभाटा के अधिशासी अभियंता रविंद्र कुमार कटारा ने बताया कि चंबल नदी पर बने तीनों बड़े बांध के लिए बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना के तहत ड्रिप योजना में राशि स्वीकृत हो गई है। अब इसकी निविदा कर कार्य प्रारंभ कराए जाएंगे।
Published on:
25 Jun 2023 12:41 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
