कोटा. जिले में एएनएम की हड़ताल के चलते गांवों की चिकित्सा व्यवस्था गड़बड़ा गई है। न तो टीकाकरण हो पा रहा न ही लोगों का उपचार। ऐसे में उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर गत बीस दिनों से ताले लटके होने से ग्रामीणों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। वही कुंदनपुर के आपजी भीमसिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी बीस दिनों से प्रसव सेवा भी बन्द है। गर्भवती के टीकाकरण भी नहीं हो पा रहा है। मजबूरन ग्रामीण गर्भवती महिला या शिशु को लेकर अन्य जगह पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं। एएनएम की हड़ताल से गांवों में उपस्वास्थ्य केन्द्र पर कोई कार्मिक नही होने से ताले लटके हैं। वही जहां सीएचओ कार्यरत हैं वहां इन्होंने व्यवस्था को सम्भाल रखा है।
बम्बूलिया, मण्डिता, केलाशपुरा व घटाल उपस्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लिया तो यहां एक ही एएनएम होने और वह भी हड़ताल पर होने से ताला लगा हुआ था। वही ग्रामीण गांव में नीम हकीमों से इलाज करवाने को मजबूर हो रहे हैं।
बिगड़ी चिकित्सालय की भी व्यवस्था
यहां आपजी भीमसिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत एएनएम भी हड़ताल पर जाने के कारण यहां भी बीस दिन से प्रसव सेवा बन्द है। वही टीकाकरण का कार्य भी प्रभावित है। साथ ही शिशुओं के लगने वाले टीके भी नहीं लग रहे, न ही गर्भवती धात्री महिला को सलाह मिल पा रही है।
ये है स्थिति
यहां राजकीय आपजी भीमसिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत 8 उपस्वास्थ्य केंद्र व एक स्वास्थ्य केंद्र है जिसमे विनोदखुर्द, मण्डाप, लालाहेडा, राजगढ़ में उपस्वास्थ्य केन्द्र सीएचओ के भरोसे चल रहे हैं जबकि बम्बूलिया, घटाल, मण्डिता, केलाशपुरा में उपस्वास्थ्य केंद्र एएनएम के भरोसे होने से यहां ताले लटके हैं। वही कुंदनपुर में एक ही एएनएम होने तथा वह भी हड़ताल पर होने से प्रसव सेवा बन्द है।
आपजी भीमसिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ रामचन्द्र पारेता ने बताया कि चिकित्सालय में एक नर्स है वह भी हड़ताल पर जाने से प्रसव सेवा प्रभावित हो रही है, बाकी टीकाकरण का कार्य सीएचओ से करवाए जा रहे हैं।
एएनएम संघ की ब्लॉक अध्यक्ष लक्क्ष्मी महावर ने बताया कि पे ग्रेड में बढ़ोतरी, पद नाम में बदलाव व समय समय पर पदोन्नति तथा 2013 में स्वीकृत हुए उपस्वास्थ्य केन्द्रों की वितीय स्वीकृति समेत इन मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी एएनएम के साथ एक मई से कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल में शामिल है। जब तक सरकार मांगें मंजूर नहीं करेगी कोई एएनएम कार्य नहीं करेगी।