कोटा. कोटा शहर में कोचिंग छात्रों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार देर रात एक और छात्र ने खुदकुशी कर ली। छात्र के आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है, लेकिन उसके पास मिले एक सुसाइड नोट में उसने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने का जिक्र किया है।
थानाधिकारी देवेश कुमार भारद्वाज ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रामपुरा जिला के मिलख निवासी मंजोत छाबड़ा (18) ने देर रात हॉस्टल के कमरे में खुदकुशी की। मंजोत रोड नम्बर एक पर बसंती रेजीडेंसी में चौथे माले पर किराये से रहता था। गुरुवार सुबह मंजोत के पिता ने रेजीडेंसी के केयर टेकर को कॉल किया और बताया था कि उनका पुत्र काफी देर से फोन नहीं उठा रहा, कमरे में जाकर देखो। इस पर वार्डन मुकेश सहित अन्य उसके कमरे तक गए और दरवाजा खटखटाया तो नहीं खोला। वहीं मंजोत के पास ही रने वाले एक छात्र ने कोचिंग जाकर बताया कि मंजोत दरवाजा नहीं खोल रहा तो तत्काल कोचिंग संस्थान से भी दो जने रेजीडेंसी पहुंच गए और पुलिस को सूचना दे दी। बाद में दरवाजा तोड़ा तो मंजोत संदिगध हालात मेंं मृत मिला। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़, डिप्टी धर्मवीरसिंह मय विज्ञान नगर पुलिस ने मौका मुआयना किया। छात्र के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
मैं अपनी मर्जी से मर रहा हूं,
छात्र के पास मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है। मेरे बाद परिजनों को परेशान नहीं किया जाए।