17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिसेज इंडिया 2018 : कोटा की बेटी करेंगी राजस्थान का प्रतिनिधित्व

मिसेज इंडिया राजस्थान के टाइटल को अपने नाम किया था।

2 min read
Google source verification
mrs india

मिसेज इंडिया 2018 : कोटा की बेटी करेंगी राजस्थान का प्रतिनिधित्व

कोटा. जयपुर स्थित वैशाली नगर निवासी और कोटा की बेटी अनुपमा सोनी 30 जुलाई से चैन्नई में शुरू हो रहे मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने 28 फरवरी को जयपुर में हुए मिसेज इंडिया राजस्थान के टाइटल को अपने नाम किया था। जिसमें उन्होंने लगभग 250 प्रतियोगियों को मात देकर फिनाले में जगह बनाई है। अनुपमा ने बताया कि ग्रूमिंग क्लासेज के साथ कॉस्ट्यूम राउंड , टैलेंट राउंड की तैयारियों में जुटी हूं। चरी डांस पर रिहर्सल जारी है ताकि कॉन्टेस्ट में राजस्थान के कल्चर को पेश कर सकूं।

पढ़ाई आईआईटी की हो या किसी अन्य कॉलेज की, वह एक स्तर तक पहुंचाती है

बेटे ने किया प्रेरित
अनुपमा ने अपने करियर की शुरुआत प्रोफेसर के रूप में की थी। वे अभी भी एक निजी मेडिकल कॉलेज में क्लासेज लेती है । अनुपमा ने बताया है कि मैं पेशे से डॉक्टर हूं और क्लिनिक चलाती हूं ।

अजर-अमर रहेंगे नीरज के गीत व नाम

दिनभर पेशेंट्स से रूबरू होने के बाद शाम को बच्चों को वक्त देती हूं और जो समय बचता है उसमें फिनाले की तैयारियों में लग जाती हूं। इस तरह के कॉन्टेस्ट में शुरू से रूचि रही है लेकिन ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने के लिए उनके 9 साल के बेटे ने उन्हें प्रेरित किया।

कोटा में रहता है परिवार
अनुपमा ने बताया कि उनका परिवार कोटा में ही रहता है। तलवंडी निवासी पिता मानकचंद सोनी सर्राफा व्यापारी है । उनकी शुरूआती पढ़ाई कोटा में ही हुई है। स्कूल और कॉलेज में कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीते है। अनुपमा का मानना है कि कभी भी जीवन में आने वाली कठिनाइयों से हार मानकर नहीं बैठना चाहिए।

जीएसटी काउंसिल ने किया कोटा स्टोन का टैक्स वर्गीकरण

मिसेज राजस्थान प्रतियोगिता जीतने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि अपनी ही तरह प्रोफेशनल फील्ड में काम करने वाले लोगों के लिए वह प्रेरणा बन सकती हैं।