
JEE Advanced 2023: आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ, 7 मई तक भर सकेंगे फार्म
कोटा. आईआईटी गुवाहाटी की ओर से 4 जून को देश की 221 परीक्षा शहरों में होने वाली जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जेईई मेन के परिणामों में पात्र घोषित हुए विद्यार्थी बड़ी संख्या में जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन करने लगे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई शाम 5 बजे तक है।आवेदन के बाद 8 मई शाम 5 बजे तक शुल्क जमा करवाई जा सकेगी। इस वर्ष जेईई एडवांस्ड परीक्षा केवल भारत में होगी।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड की सम्पूर्ण आवेदन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। पहले चरण में आवेदन के दौरान विद्यार्थियों को अपनी आवश्यक जानकारी व परीक्षा केन्द्र भरना होगा। दूसरे चरण में 10वीं व 12वीं की अंकतालिका सर्टिफिकेट व कैटेगिरी सर्टिफिकेट अपलोड करने हैं। तीसरे चरण में स्टूडेंट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। विद्यार्थियों को आवेदन के दौरान 8 परीक्षा केन्द्र चुनने का अवसर दिया गया। आवेदन के दौरान विद्यार्थियों को ओबीसी व ईडब्लयूएस का प्रमाण पत्र 1 अप्रेल 2023 के बाद का देना होगा। ऐसे विद्यार्थी जिनके पास ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र दिए गए समय का उपलब्ध नहीं है तो वे डिक्लेरेशन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। डिक्लेरेशन का प्रारूम जेईई एडवांस्ड के इनफोर्मेशन बुलेटिन से डाउनलोड किया जा सकता है।
डिक्लेरेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज अपलोड करने के लिए जोसा काउंसलिंग तक का समय मिल जाएगा। विद्यार्थियों को इस फार्मेट को डाउनलोड कर समस्त जानकारी भरकर फोटो लगाकर स्वयं व माता-पिता के हस्ताक्षर करके अपलोड करना होगा। नियत समय तक कैटेगिरी सर्टिफिकेट नहीं देने पर विद्यार्थी को उस कैटेगिरी में शामिल नहीं माना जाएगा और उसकी रैंक सामान्य श्रेणी की कॉमन रैंक लिस्ट में शामिल की जाएगी। जेईई एडवांस्ड के प्रवेश पत्र 29 मई को जारी कर दिए जाएंगे। जेईई एडवांस्ड का परिणाम 18 जून सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा।
Published on:
30 Apr 2023 07:45 pm

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
