कोटा. बृज विलास भवन के पास कलादीर्घा में शनिवार से दो दिवसीय कला प्रदर्शनी शुरू हो गई। सत्चिदा राज्यलक्ष्मी पलायथा के संयोजन में हाड़ौती कला प्रदर्शनी और बाजार में कला-संस्कृति और परम्पराओं के रंग बिखरे। कहीं माटी के पात्रों में, कहीं परिधानों में तो कहीं चित्रों में विविधता की रंगत दिखी। प्रदर्शनी में हाड़ौती भर से 20 से अधिक कलाकारों ने कलाकृतियों को प्रदर्शित किया।