
अरूंधती चौधरी
कोटा. बॉक्सिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन बार स्वर्ण पदक विजेता कोटा की बेटी अरूंधती चौधरी को जूनियर एशिया का बेस्ट बॉक्सर चुना गया है।
जिला मुक्केबाजी संघ कोटा के महासचिव देवी सिंह भाटी ने बताया एशिया का बेस्ट बॉक्सर का चुनाव वोटिंग के आधार पर किया गया। यह वोटिंग एशिया लेवल पर हुई। इसमें खिलाड़ी की पुरानी उपलब्धियों देखते हुए चयन किया गया है।
अरूंधती तीन बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में स्वर्ण, बेस्ट बॉक्सर टूर्नामेंट खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक ले चुकी है। पिता सुरेश चौधरी, राजस्थान मुक्केबाजी संघ के महासचिव नरेंद्र कुमार निर्माण, अरुंधति के कोच अशोक गौतम व जिला मुक्केबाजी संघ के सचिव देवी सिंह भाटी ने अरुंधति से भविष्य में भी इसी प्रकार की बड़ी उपलब्धि की उम्मीद जताई है।
Published on:
13 Dec 2018 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
