कोटा में शाह ने कहा कि कांग्रेस वाले झूठ फैला रहे हैं कि भाजपा पूर्ण बहुमत में आई तो एससी, एसटी का आरक्षण खत्म कर देगी। मैं आज कोटा की सभा में गारंटी देकर जा रहा हूं कि जब तक भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता जिंदा है, तब तक कोई आरक्षण नहीं हटा सकता।
Lok Sabha Elections 2024 : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान के दौरे के दूसरे दिन शनिवार को कोटा शहर और भीलवाड़ा के शक्करगढ़ में सभा की। दोनों ही जगह शाह कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने गांधी और गहलोत परिवार को जमकर आड़े हाथों लिया।
कोटा में शाह ने कहा कि कांग्रेस वाले झूठ फैला रहे हैं कि भाजपा पूर्ण बहुमत में आई तो एससी, एसटी का आरक्षण खत्म कर देगी। मैं आज कोटा की सभा में गारंटी देकर जा रहा हूं कि जब तक भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता जिंदा है, तब तक कोई आरक्षण नहीं हटा सकता।
उन्होंने कहा कि ओबीसी को हमने संवैधानिक रूप से 27 फीसदी आरक्षण दिया। प्रधानमंत्री खुद ओबीसी से आते हैं। हमने महिलाओं को भी 33 फीसदी आरक्षण देने का काम किया है। शक्करगढ़ में 26 मिनट कोटा में 27 मिनट के सम्बोधन में शाह ने कांग्रेस के अब तक कार्यकाल को नकारा बताया व केंद्र सरकार की उपलिब्धयां गिनाईं। शाह ने कहा कि कांग्रेस के पास ना नीति है, न नीयत और न ही नेता।
देश में दो ही विकल्प : देश में दो खेमे काम कर रहे हैं। एक खेमा झूठ फैलाने का काम कर रहा है और दूसरा खेमा मोदी का है, जो देश का गौरव और प्रगति के लिए काम कर रहा है।
बिरला की सराहना : आपका जनप्रतिनिधि दिन रात आपकी चिंता करता था। जनता ओम बिरला को वोट देगी, यह सीधा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खाते में जाएगा।
पीएफआई का सफाया : आपने 2019 में कांग्रेस को वोट दिए होते तो कोटा पीएफआई का गढ़ बन जाता। मोदी को वोट दिया तो पीएफआई का सफाया कर दिया।
खरगे को घेरा : अमित शाह ने कहा, वे कहते हैं कि राजस्थान वालों का कश्मीर से क्या लेना-देना। खरगेजी को नहीं मालूम कि राजस्थान से कितने लोग सेना में हैं। कश्मीर के लिए राजस्थान की न जाने कितनी माताओं ने अपने लाल बलिदान किए हैं।
सोनिया-राहुल-गहलोत पर प्रहार : राहुल बाबा और उनकी बहन हर तीन माह में विदेश में वैकेशन मनाने जाते हैं। दूसरी ओर 23 साल से दीपावली की भी छुट्टी न लेने वाले नरेन्द्र मोदी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केवल अपने बेटे के लिए काम कर रहे हैं, जबकि उनका बेटा बड़े अंतर से हार रहा है।