झालावाड़ जिले के पिड़ावा क्षेत्र की हरनावदा कोटड़ा चौकी इंचार्ज एसआई कमल सिंह शुक्रवार सुबह करंट की चपेट में आ गए। घायल एसआई को पिड़ावा सीएचसी लाया गया वहां से पुलिस जाप्ता एसआई को लेकर झालावाड़ चिकित्सालय लेकर गया। जहां चिकित्सकों की टीम ने एसआई को बचाने की काफी कोशिस की लेकिन उनकी मौत हो गई। पुलिस के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए।
जीप की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत
पिड़ावा क्षेत्र की हरनावदा कोटड़ा चौकी के इंचार्ज एसआई कमल सिंह कोटड़ा की पीएचसी के समीप शुक्रवार सुबह चाय की थड़ी पर बैठे। अचानक ही 11 हजार केवी की लाइन चाय की थड़ी में उतर गई। जिससे एसआई को करंट लग गया । करंट लगने के बाद ग्रामीणों की सहायता से एसआई को पिड़ावा सीएचसी लाया गया ।
पुलिस चौकी मैं ASI द्वारा तीन जनों को पट्टे मारने का वीडियो हुआ वायरल
जहां उपचार के बाद पुलिस जाप्ता एसआई को लेकर झालावाड़ चिकित्सालय के लिए रवाना हो गया। झालावाड़ एसआरजी चिकित्सालय में चिकित्सकों की टीम एसआई को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन एसआई कमल सिंह की मौत हो गई। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
OMG: तो क्या मोदी की सभा में भीड़ जुटाएंगे जिला कलेक्टर
ग्रामीणों ने बताया कि 11 हजार केवी लाइन में फाल्ट होने से करंट चाय की थड़ी में उतर गया । एसआई थड़ी का टेका लगाकर बैठे हुए थे। जिससे वह करंट की चपेट में आ गये । ग्रामीणों का कहना है की पीएचसी में लगी डीपी में आए दिन फाल्ट होते रहते थे । गुरुवार को ही फाल्ट होने से पीएचसी के कई उपकरण जल गए । वही पीएचसी के बाहर डीपी पर तार डालकर गुमटी वाले बिजली का उपयोग कर रहे है।