21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा थर्मल: डेढ़ा वक्त गुजरा, फिर भी काम अधूरा

तीन साल पहले शुरू हुआ ऑटोमेटिक वैगन ट्रिपलर्स का निर्माण कार्य अब तक अधूरा है। 187.40 करोड़ में बनने हैं दो वैगन ट्रिपलर।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

ritu shrivastav

Oct 05, 2017

Automated Wagon Triple, Kota Thermal, Kota Thermal Construction Work, Thermal Civil Wing, Civil Structure, Kota, Kota Patrika, Kota Patrika News, Rajasthan Patrika

वैगन ट्रिपलर्स का अधूरा निर्माण कार्य

सुपर थर्मल पावर स्टेशन में कोयला वैगन्स खाली करने के 187.40 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे दो नए ऑटोमेटिक वैगन ट्रिपलर्स का निर्माण कार्य तय समय सीमा के बाद एक साल गुजर जाने पर भी अधूरा है। थर्मल प्रशासन ठेकेदार पर सख्ती करने की जगह उसे राहत ही दे रहा है। थर्मल प्रबंधन यह भी नहीं बता पा रहा कि कार्य कब पूरा होगा।

Read More: कुदरत के साथ-साथ सरकार ने भी दिया धोखा

स्ट्रक्चर भी पूरा खड़ा नहीं हुआ

थर्मल सिविल विंग के अभियंता 70 फीसदी कार्य पूरा होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यह कि तीन साल में सिविल स्ट्रक्चर भी पूरा खड़ा नहीं हुआ। सिविल वर्क में रेलवे ट्रेक सहित कई कार्य होने बाकी हैं। इसके अलावा कन्वेयर व कॉलयार्ड के स्टॉक सहित कई कार्य भी बाकी हैं।

Read More: लीजिए! जर्मनी जाएगी कोटा की 'डर्टी पिक्चर'

बढ़ा दी समय सीमा

इन दो नए वैगन ट्रिपलर्स के निर्माण का कार्य 21 मई 2014 में मैसर्स एनर्गो इंजीनिरिंग प्राइवेट लिमिटेड गुडग़ांव को दिया गया था। कंपनी को मई 2016 तक कार्य पूरा करना था। लेकिन, मई तक तो सिविल स्ट्रक्चर का कार्य भी नहीं किया गया। फिर थर्मल प्रशासन ने समय सीमा बढ़ा दी। अब यह अवधि भी इस माह 20 अक्टूबर को पूरी हो रही है, लेकिन कार्य अब भी अधूरा है। और, समयावधि बढ़ाने की तैयारी है।

Read More: खुशखबरी! दशहरा मेले में इस बार होंगे तीन नए आकर्षण

पेनल्टी का भी पता नहीं

सामान्यत: टेंडर शर्तों में उल्लेख रहता है कि तय वक्त पर काम कार्य पूरा नहीं हुआ तो ठेकेदार फर्म पर शास्ति लगाई जाएगी। लेकिन, इस मामले में थर्मल प्रशासन खुद अनभिज्ञ है। अधिकारियों को यह पता ही नहीं है कि टेंडर में पेनल्टी की शर्त है या नहीं। कोटा थर्मल के मुख्य अभियंता एचबी गुप्ता ने कहा कि कार्य प्रगति पर है, देरी तो हुई है। फर्म पर टेंडर प्रक्रिया के समय पेनल्टी का प्रावधान होगा तो जरूर लगेगी।