
राम मंदिर: फैसले पर धारा144 का पहरा, सोमवार तक इंटरनेट सेवाएं रहेगी ठप
कोटा. अयोध्या मामले पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने से पहले ही शहर के चप्पे-चप्पे पर सर्तकता के तौर पर पुलिस, आरएसी, होमगार्ड, स्पेशल पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने शुक्रवार रात से ही सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी थी। कोटा जिले में इंटरनेट सेवाएं सोमवार सुबह 10 बजे तक बंद रहेंगी। जिला कलक्टर ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।
हालांकि इसकी तैयारी एक सप्ताह पहले से ही शुरू कर दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का शनिवार को निर्णय आने की सूचना पर शुक्रवार रात ही तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। संवेदनशील स्थानों, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन व चौराहों पर चौकसी रही।
पुलिस ने शहर में थानावार गश्त व आरएएफ फ्लेगमार्च किया।
डीआईजी व एसपी ने ली पल-पल खबर
पुलिस उपमहानिरीक्षक कोटा रेंज रविदत्त गौड़, पुलिस अधीक्षक कोटा सिटी दीपक भार्गव व पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण राजन दुष्यन्त पल-पल की जानकारी से अपडेट होते रहे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दिलीप कुमार सैनी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मील, सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ.अमृता दुहन रेपिड एक्शन फोर्स (आएएफ) तैनात रही। तड़के से पुलिस सुरक्षा में जुटी
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शनिवार को आने वाले फैसले को लेकर शनिवार तड़के से ही पुलिस सतर्क रही। इसके चलते थानों में स्टाफ के अलावा पुलिस लाइन, आरएसी, होमगार्ड, स्पेशल पुलिस व आरएएफ समेत तमाम सुरक्षा एजेन्सियों के पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। सुबह से ही टीम ने थाना क्षेत्रों में गश्त शुरू कर दी। साथ ही आरएएफ की टीम ने शहर में फ्लेगमार्च किया।
सोश्यल मीडिया पर कड़ी नजर
पुलिस की सुबह से ही सोश्यल मीडिया पर नजर थी। इस दौरान लोगों ने भी सोश्यल मीडिया पर संयम बरता। पुलिस ने आतिशबाजी, ढोल-ढमाके व जुलूस की अनुमति नहीं दी। दोपहर बाद सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इन्टरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। ये सेवाएं सोमवार से बहाल की जाएंगी।
सामान्य रहा जनजीवन
शहर में शनिवार को बाजार खुले रहे तथा सामान्य दिनों की तरह ही बिकवाली हुई। शनिवार दोपहर तक पुलिस ने आरएएफ ने फ्लेगमार्च व गश्त की। शहर में सभी थानों में पूर्णतया शांति रही।
Published on:
09 Nov 2019 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
