
बैंक खाते में न्यूनतम राशि न होने पर नहीं लगेगा अतिरिक्त चार्ज
कोटा. कोरोना महामारी के चलते बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने भी अपने ग्राहकों को राहत दी है, इसमें 30 जून तक अपने खाते में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर भी कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा।
क्षेत्रीय प्रबन्धक के. एल. अग्रवाल ने सोमवार को हामारी के दौरान बैंक की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला पीएमजेडीवाई बचत खाताधारकों के खातों में मई के दौरान जमा की जाने वाली 500 रुपए राशि को सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना के साथ निकालने की तिथि निर्धारित की है।
जिनके बैंक खाते का अंतिम अंक 2 और 3 वाले को 5 मई, 4 और 5 अंक वाले 6 मई, 6 और 7 अंक वाले 8 मई एवं 8 और 9 अंक वाले 11 मई को भुगतान ले सकते हैं। इसके बाद भी राशि के आहरण पर रोक नहीं है। साथ ही बैंक के रुपे डेबिट कार्ड, रुपे किसान कार्ड द्वारा अन्य बैंक के एटीएम से लेन-देन पर लगने वाले प्रभार भी वसूल नहीं किए जाएंगे। उद्यमियों, व्यापारियों के लिए विशेष आपातकालीन ऋण सहायता योजना का लाभ 31 मई तक प्राप्त किया जा सकता है।
Published on:
05 May 2020 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
