7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bank Strike: राजस्थान में लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम

Bank Holiday: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने 24-25 मार्च को 2 दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। यह हड़ताल विभिन्न मांगों को लेकर की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Mar 18, 2025

Bank Closed: देशभर में बैंककर्मियों की हड़ताल के कारण राजस्थान में भी 24 और 25 मार्च को बैंक बंद रहेंगे। जिसके बाद 22 और 23 मार्च को साप्ताहिक अवकाश के कारण भी बैंक सेवाएं ठप रहेंगी। इस प्रकार बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे, जिससे ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं में दिक्कत हो सकती है।

दरअसल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने 24-25 मार्च को 2 दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। यह हड़ताल विभिन्न मांगों को लेकर की जा रही है, जिसमें कर्मचारियों की भर्ती, अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने, 5 दिवसीय कार्य सप्ताह समेत कई मांगें की जा रही है।

यह भी पढ़ें : HOLIDAY: होली के बाद फिर आ गई छुट्टियां! मार्च-अप्रेल में पड़ेंगे कई सरकारी अवकाश, देखें Full List

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स का कहना है कि वे बैंकिंग सेक्टर में स्थायी नौकरियों के आउटसोर्सिंग और अनुचित श्रम प्रथाओं के खिलाफ हैं। ऐसे में इन मांगों के समर्थन में लाखों बैंक कर्मचारी देश भर में हड़ताल में शामिल होंगे। इससे बैंकिंग सेवाओं पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है।