
Bank Closed: देशभर में बैंककर्मियों की हड़ताल के कारण राजस्थान में भी 24 और 25 मार्च को बैंक बंद रहेंगे। जिसके बाद 22 और 23 मार्च को साप्ताहिक अवकाश के कारण भी बैंक सेवाएं ठप रहेंगी। इस प्रकार बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे, जिससे ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं में दिक्कत हो सकती है।
दरअसल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने 24-25 मार्च को 2 दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। यह हड़ताल विभिन्न मांगों को लेकर की जा रही है, जिसमें कर्मचारियों की भर्ती, अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने, 5 दिवसीय कार्य सप्ताह समेत कई मांगें की जा रही है।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स का कहना है कि वे बैंकिंग सेक्टर में स्थायी नौकरियों के आउटसोर्सिंग और अनुचित श्रम प्रथाओं के खिलाफ हैं। ऐसे में इन मांगों के समर्थन में लाखों बैंक कर्मचारी देश भर में हड़ताल में शामिल होंगे। इससे बैंकिंग सेवाओं पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है।
Updated on:
18 Mar 2025 09:49 am
Published on:
18 Mar 2025 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
