
आ गया मैं दुनियादारी सारी बाबा छोड़ के, लेने आजा खाटू वाले रिंगस के मोड़ पे...
कोटा.श्याम मित्र मंडल की ओर से बुधवार को जवाहर नगर क्षेत्र में खाटू वाले श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। इस मौके पर बाबा का दरबार सजाया व अखंड ज्योत जलाई। देर रात तक भजनों की बयार चली। चंडीगढ़ से आए लोकप्रिय भजन गायक कन्हैया मित्तल व जबलपुर की प्रीति सरगम तथा देई से राजेन्द्र अग्रवाल ने भजनों की सरगम छेडी।
अध्यक्ष अमित अग्रवाल व संरक्षक कमल अग्रवाल के अनुसार श्याम बाबा का दरबार दिल्ली व कलकत्ता के फूलों से सजाया व खीर तथा चूरमें का भोग लगाया गया। जन्मोत्सव पर 51 किलो के केक का भोग भी लगाया व आतिशबाजी की। इससे पहले भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक कई भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया।
कन्हैया मित्तल व अन्य गायकों ने मैं लाडला खाटू वाले का...,श्याम का जन्मदिन आया है, भक्तों का मन हरषाया है...,जैसे कई भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। मित्तल ने अपने अनूठे अंदाज में जो मैं होता सांवरे, मोर तेरे खाटू का, तुझे नाच के दिखाता...,आ गया मैं दुनियादारी सारी बाबा छोड़ के,, लेने आजा खाटू वाले रिंगस के मोड़ पे..सरीखे कई भजन सुनाए। प्रीति ने ऐसा मेला लगाया तूने श्याम, सारी दुनिया जपे तेरा नाम....समेत कई लोकप्रिय भजन सुनाए। राजेन्द्र अग्रवाल व स्थानीय भजन गायकों ने भी श्रद्धालुओं को नृत्य करने पर विवश कर दिया।सहसचिव दीपक अग्रवाल ,सुरेन्द्र गोयल, राजेश चौधरी, महेन्द्र मसांका, विजय चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व विधायक संदीप शर्मा भी मौजूद रहे।
Published on:
23 Nov 2023 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
