Kota Mandi: रबी सीजन में भामाशाहमंडी में कृषि जिंसों की बम्पर आवक हो रही है। पिछले दो तीन दिनों से मंडी में 2 से 3 लाख कट्टे कृषि जिंसों की आवक हो रही है। भारी आवक के चलते मंडी ठसाठस भर गई है। अधिक आवक होने के कारण मंगलवार को दिन में दोपहर 3 से रात 11 बजे तक कृषि जिंस से भरे वाहनों का प्रवेश अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है। लेकिन भारी आवक के चलते सुबह 10 बजे ही मंडी गेट बंद करने पड़ गए। ऐसे में कृषि जिंस से भरे वाहनों की 2 से 3 किलोमीटर लम्बी लाइन लगी हुई है। हालात यह है कि मंडी गेट के बाहर जाम के चलते ना तो वाहन अंदर जा पा रहे है और ना ही अंदर से वाहन बाहर आ पा रहे है। मंडी प्रशासन के भी गेट से जाम हटाने में पसीने छूट गए।
मंडी ठसाठस
भामाशाहमंडी में सोमवार को सीजन की सबसे ज्यादा 3.25 लाख कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई थी। अभी मंडी के अंदर जमा माल का उठाव भी नहीं हो पाया था कि मंगलवार सुबह इतनी की कृषि जिंस की आवक होने से हालात बिगड़ गए। मंडी में वाहन लाइन तोडकऱ पहले घुसने का प्रयास कर रहे थे और इसकी वजह से जाम नहीं खुल पा रहा था। ऐसे में बार-बार मंडी के गेट बंद करने पड़ रहे थे। गेट खोलने को लेकर किसान हंगामा करते रहे। वहीं लम्बा जाम लगने से डीसीएम-अनन्तपुरा रोड जाम होने से पुलिस को यातायात व्यवस्था बहाल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी।
पहले सूचना देते तो मंडी नहीं आते
सांगोद तहसील के गुरायता निवासी किसान हरिशंकर मेहता ने बताया कि मंडी प्रशासन से व्यवस्था नहीं सम्भल रही थी तो दो दिन पहले अखबारों में सूचना देते। रात 10 बजे से कतार में लग रहे है। दो मिनट गेट खोलते है तो 2-5 वाहनों के एंट्री के बाद फिर बंद कर देते है। झालावाड़ जिले के पनवाड़ क्षेत्र के उम्मेदपुरा निवासी किसान हजारीलाल का कहना था कि एमपी के ट्रकों को मंडी में प्रवेश दे रहे है और राजस्थान का किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियां लेकर कतार में खड़ा है और परेशान हो रहा है।