आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति से जुड़े उप महपौर पवन मीणा ने बताया कि आंदोलन से जुड़े एक दर्जन संगठनों ने मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया है। बोरखेड़ा, स्टेशन, कुन्हाड़ी, डीसीएम, नए कोटा से रैलियां रवाना होगी, जो स्टेडियम पहुंचेगी। यहां से पैदल रैली के रूप में कलक्ट्री कूच करेंगे।
रैली का यह रहेगा रूट
रैली नयापुरा स्टेडियम से अग्रसेन चौराहा, विवेकानन्द सर्किल, नयापुरा थाना, एमबीएस अस्पताल होते हुए अदालत चौराहे तक पहुंचेगी। यातायात पुलिस उपाधीक्षक कमल प्रसाद ने बताया कि रैली के दौरान मार्ग पर वाहन खड़े नहीं करें। अगर उक्त मार्ग पर वाहन खडे पाए जाते है तो यातायात पुलिस क्रेन से उठाकर ले जाएगी। ड्रोन से होगी निगरानी
जिला कलक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी व एसपी डॉ. अमृता दुहन ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों, उपखंड अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बंद के दौरान पर्याप्त पुलिस व्यवस्था रहे और स्थितियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। संवेदनशील स्थानों पर जाब्ता तैनात किया जाए। सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह ना फैले, इस पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। जिन क्षेत्रों में हाट -बाजार इत्यादि लगना प्रस्तावित हो तो उन्हें उक्त अवधि के लिए स्थगित करने को कहा है। जुलूस, रैली आदि आयोजनों की ड्रोन वीडियोग्राफी कराई जाए। आयोजकों से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की अपील करते हुए उनके साथ निरंतर समन्वय बनाकर रखा जाए।
यहां रहेगा रूट डायवर्ट
- – यातायात पुलिस के अनुसार, शहर में दोपहर 12 से 3 बजे तक ही डायवर्जन व यातायात व्यवस्था इस तरह रहेगी।
- – बारां से आने व जाने वाले वाहन 80 फीट लिंक रोड से एरोड्राम की तरफ आ-जा सकेंगे।
- – बूंदी से आने व जाने वाले वाहन कुन्हाड़ी चौराहे से गढ़ पैलेस होते हुए आ-जा सकेंगे।
- – शहर से बूंदी व बारां जाने वाले वाहन एरोड्राम से एवं लायंस क्लब से डायवर्जन कर गंतव्य स्थान की तरफ निकाला जाएगा।
- – एमबीएस अस्पताल की तरफ आने वाला व जाने वाला रोड आवागमन के लिए बंद रहेगा।