31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस का बड़ा एक्शन : भाजपा के प्रवक्ता को इस कारण पुलिस ने गिरफ्तार किया

भारतीय जनता पार्टी के बूंदी के प्रवक्ता निर्मल मालव के खिलाफ कोटा पुलिस की कार्रवाई की फेक न्यूज डालने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
bundi police

भारतीय जनता पार्टी के बूंदी के प्रवक्ता निर्मल मालव के खिलाफ कोटा पुलिस की कार्रवाई की फेक न्यूज डालने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

सोशल मीडिया पर फेक न्यूज डाली

भारतीय जनता पार्टी के बूंदी के प्रवक्ता निर्मल मालव के खिलाफ कोटा पुलिस की कार्रवाई की फेक न्यूज डालने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

मालव ने सोशल मीडिया ग्रुप में महेंद्र वैष्णव के खिलाफ उनको बदनाम करने की नीयत से फेक न्यूज पोस्ट करने की शिकायत की। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में धरना दिया। आरोपी गुरुनानक कॉलोनी निवासी महेन्द्र वैष्णव को कोतवाली पुलिस ने शाम को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

युवक पर चाकू व पाइप से हमला, अस्पताल में भर्ती

कोटा. विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के संजय नगर उड़िया बस्ती में बुधवार सुबह एक युवक समीर पर बदमाशों ने चाकू और पाइप से हमला कर दिया। समीर गंभीर घायल हो गया, जिसे परिजन तुरंत एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे। समीर के पिता शहजाद ने बताया कि उनका बेटा गुमानपुरा सब्जीमंडी में मुनीम का काम करता है। सुबह सेठ के घर जा रहा था। तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। हमले में समीर के हाथ पर चाकू लगा और पैर में फ्रैक्चर हो गया। शहजाद के अनुसार, एक रात पहले उनके छोटे बेटे का आरोपियों से झगड़ा हुआ था, जिसके चलते समीर पर हमला किया गया। विज्ञान नगर सीआई मुकेश मीणा ने बताया कि हमला सरियों से किया गया। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश जारी है।

Story Loader