
Parmish Verma In Kota Dussehra Mela: राष्ट्रीय दशहरा मेले में शनिवार को पंजाबी नाइट में सिंगर-एक्टर परमीश वर्मा एंड टीम के तीन घण्टे देरी से स्टेज पर पहुंचने से गुस्साए दर्शकों ने विजयश्री रंगमंच पर दर्शकों के लिए लगाई करीब एक हजार कुर्सियां फेंक-फेंक कर तोड़ दी। इस नुकसान की भरपाई के लिए निगम प्रशासन परमीश को बुलाने वाली इवेंट कम्पनी का चार लाख रुपए का भुगतान काटेगा। साथ ही, देरी से पहुंचने के मामले में भी भुगतान काटा जाएगा। इस बारे में सोमवार को निगम अधिकारी चर्चा करेंगे।
मेला समिति की ओर से तय समय के अनुसार पंजाबी नाइट प्रोग्राम रात 8.30 बजे शुरू होना था, रात साढे़ नौ बजे तक विजयश्री रंगमंच दर्शकों से खचाखच भर गया और बार-बार भीड़ से हूटिंग होने लगी, परमीश बुलाओ, परमीश बुलाओ, लेकिन रात 11 बजे तक भी नहीं आने पर दर्शकों का धैर्य टूटने लगा और उन्होंने कुर्सियां फेंककर विरोध जताना शुरू कर दिया। इससे बहुत सारी कुर्सियां टूट गई। पुलिस को व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पंजाबी नाइट के लिए 22 लाख 25 हजार का भुगतान करना तय हुआ था।
मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि सिंगर-एक्टर परमीश वर्मा रात साढ़े 11 बजे बाद मंच पर पहुंचे और बमुश्किल 35 से 40 मिनट ही प्रोग्राम पेश किया, जबकि 60 मिनट कार्यक्रम पेश किया जाना था। निगम की टीम ने प्रोग्राम के दौरान कुर्सियां टूटने की रिपोर्ट रविवार को दे दी। इसमें एक हजार कुर्सियां टूटना पाया गया। इस पर चार लाख का भुगतान काटा जाएगा।
Published on:
28 Oct 2024 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
