
बिपरजॉय चक्रवात ने मचाई तबाही, चन्द्रभागा नदी खतरे के निशान पर, कोटा संभाग में 48 घण्टे में अतिभारी बारिश का अलर्ट
जयपुर, कोटा. बिपरजॉय चक्रवात ने राजस्थान को झकाझौर दिया है। तूफान के साथ भारी बारिश का दौर जारी है। राजसमंद जिले के आमेट क्षेत्र में चन्द्रभागा नदी में उफान आ गया है। यह नदी खतरे से निशान को पार कर गई है। इस क्षेत्र में हाईअलर्ट जारी कर दिया है। एनडीआरएफ की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई है। पाली जिले में भी बारिश बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। सेना बुला ली गई है। हाड़ौती में भी आगामी 48 घण्टे में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। रविवार शाम से मौसम बिगड़ गया है। कई गांव खाली करवा लिए गए हैं। पानी लगातार बढ़ने से खतरा भी बढ़ गया है।
राजसमंद के आमेट से बड़ी खबर
राजसमंद जिले में बिपरजॉय कहर जारी है। आमेट क्षेत्र की चंद्रभागा नदी खतरे की निशान पर है। चतरपुरा पुलिया के ऊपर पानी बह रहा है। एक मोटरसाइकिल बह गई है।
हाड़ौती में आगामी 48 घण्टे भारी रहेंगे
अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिरपजॉय का असर रविवार को हाड़ौती अंचल में देखने को मिला। कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ जिलों में रिमझिम बारिश के साथ तेज हवा चली। शीतल हवा ने गर्मी के असर को बिल्कुल कम कर दिया। बादल छाने से धूप भी नहीं निकली। ऐसे में छुट्टी के दिन सुहाने मौसम का लोगों ने मजा लिया। मौसम विभाग के अनुसार, चारों जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। बिपरजॉय को देखते हुए बूंदी जिला कलक्टर ने सोमवार को मनरेगा कार्य बंद रखने व राजकीय व निजी स्कूलों में विद्यार्थियों को नहीं बुलाने के लिए आदेश जारी किया है। कोटा में सुबह से ही घने काले बादल छाए रहे। सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। तूफानी हवा चलती रही। कुछ जगह पर बूंदाबांदी हुई। तेज हवा से वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई। घरों व दुकानों में धूल-मिट्टी घुस गई। कई जगह बिजली के खंभे गिर गए। इससे बिजली आपूर्ति बाधित रही। मौसम अच्छा होने से लोगों ने पिकनिक स्पॉट पर जाकर आनंद लिया। हालांकि उमस का जोर बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार, कोटा का अधिकतम तापमान 5 डिग्री गिरकर 32.8 व एक डिग्री गिरकर न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
शहर में हल्की बारिश
झालावाड़ जिले में बादलों की आवाजाही रही। शहर में दोपहर में दस मिनट हल्की बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। वहीं भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली। बिफरजॉय के चलते तापमान में गिरावट आई। जिले के खानपुर, पनवाड़ आदि जगह दस मिनट बारिश हुई। अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री रहा।
एक ही दिन में 7 डिग्री तक गिरा पारा
आगे ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में बिपरजॉय का डिप्रेशन सिस्टम अजमेर की तरफ आगे बढ़ गया है। इससे जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ जिलों में 19 व 20 जून को यलो अलर्ट जारी करते हुए भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।
Published on:
18 Jun 2023 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
