19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिट्स पिलानी : ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 जुलाई

देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में शामिल बिट्स पिलानी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 जुलाई शाम 5 बजे तक है।

less than 1 minute read
Google source verification
बिट्स पिलानी : ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 जुलाई

बिट्स पिलानी : ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 जुलाई

कोटा. देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में शामिल बिट्स पिलानी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 जुलाई शाम 5 बजे तक है। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड पर 3 से 6 अगस्त के बीच होगी। विद्यार्थी आवेदन में गलतियों में सुधार 7 जुलाई शाम 7 बजे तक कर सकते हैं।


कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि बिट्स की परीक्षा तिथि आवेदन के उपरान्त अभी हाल ही घोषित की गई है। ऐसे में जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा तिथि घोषित होने से पूर्व आवेदन कर दिया था और अब परीक्षा अगस्त माह में होने पर अपना परीक्षा केंद्र बदलना चाहते हैं तो वे करेक्शन के दौरान इसे बदल सकते हैं।

विद्यार्थी करेक्शन के दौरान अपनी सभी प्रविष्टियों में बदलाव कर सकते हैं। इसमें स्वयं का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी आदि शामिल है। अभी कई प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों जैसे ट्रिपलआईटी हैदराबाद 16 जुलाई, नेस्ट की 14 अगस्त, कॉमडके 14 सितम्बर, अमृता का तीसरा फेज 11 से 14 जुलाई व कलिंगा के भी सैकेंड फेज की 17 व 19 जुलाई को प्रवेश परीक्षाएं प्रस्तावित हैं।

साथ ही, जेईई मेन के आधार पर कई संस्थानों के आवेदन प्रक्रिया चालू हो चुकी है, परन्तु जेईई एडवांस्ड के आधार पर आईआईटी के अतिरिक्त मिलने वाले कॉलेजोंं जैसे आईआईएसइआर, आरजीआईपीटी राइ बरेली, आईआईपीइ विशाखापटनम के आवेदन की प्रक्रिया अभी चालू नहीं हुई है।