7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस से धक्का-मुक्की कर राजे के स्वागत के लिए हैलीकॉफ्टर तक पहुंचे कार्यकर्ता

पूर्व मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए उमड़े कार्यकर्ता, पुलिस की लचर व्यवस्था दिखी  

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Rajesh Tripathi

Feb 04, 2020

पुलिस से धक्का-मुक्की कर राजे के स्वागत के लिए हैलीकॉफ्टर तक पहुंचे कार्यकर्ता

पुलिस से धक्का-मुक्की कर राजे के स्वागत के लिए हैलीकॉफ्टर तक पहुंचे कार्यकर्ता,पुलिस से धक्का-मुक्की कर राजे के स्वागत के लिए हैलीकॉफ्टर तक पहुंचे कार्यकर्ता,पुलिस से धक्का-मुक्की कर राजे के स्वागत के लिए हैलीकॉफ्टर तक पहुंचे कार्यकर्ता


कोटा। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ता पुलिस से धक्का-मुक्की करते हुए एयरपोर्ट पर हेलीकॉफ्टर तक पहुंच गए। कार्यकर्ता हैलीकॉफ्टर के गेट के सामने ही जमा हो गए, इस कारण कुछ देर तक तो राजे हैलीकॉफ्टर में ही बैठी रही। हैलीकॉफ्टर से उतरते ही कार्यकर्ताओं में फूल मालाओं से स्वागत की होड़ मच गई है। इससे अव्यवस्था हो गई। पुलिस मूकदर्शक बनी देखी रही।

कोटा के दसवीं क्लास के आनंद ने यूएस में प्रस्तुत किया
मैथ्स रिसर्च पेपर


पूर्व मुख्यमंत्री मंगलवार को एक शादी समारोह में शिरकत करने मंगलवार शाम 5.45 बजे एयरपोर्ट पर हैलीकॉफ्टर से पहुंची। यहां विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शाम चार बजे से ही एकत्रित थे। एयरपोर्ट के अंदर जाने के लिए पार्टी की ओर से चुनिंदा पदाधिकारियों को ही अधिकृत किया था, इसकी सूची पुलिस के पास थी, पांच बजे तक तो पुलिस केवल जिन कार्यकर्ताओं के नाम थे, उन्हें ही अंदर जाने दिया गया, लेकिन बाद कुछ कार्यकर्ता जबर्दस्ती एयरपोर्ट कार्यालय परिसर में आ गए। हैलीकॉफ्टर लैडिंग से पहले को कार्यकर्ताओं ने पुलिस को धक्का मारते हुए रनवे तक पहुंच गए। इस दौरान एक पुलिस कर्मी का बैज टूट गया। राजे के स्वागत में भी धक्का-मुक्की होती रही। यह नाजारा देखकर पार्टी के वरिष्ठ नेता तो दूर हो गए। राजे के साथ झालावाड़ सांसद दुष्यंतसिंह भी आए थे।


दिल्ली हम ही जीतेंगे : राजे
एयरपोर्ट पर पत्रकारों से संक्षप्ति बातचीत में राजे ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में हम (भाजपा) ही चुनाव जीतेगी। चुनाव में मुद्दे तो बहुत है, लेकिन जीत हमारी ही होगी। अन्य सवालों का जवाब दिए बिना राजे का काफिला आगे बढ़ गया।