6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड के इस सिंगर की आवाज पर फिदा हो गया कोटा

दशहरा मेले में बॉलीवुड के पाश्र्व गायक उदित नारायण ने फिल्मी गानों की दमदार प्रस्तुतियां देकर श्रोताजनों को मस्ती से सराबोर कर दिया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Oct 16, 2017

Bollywood singer Udit Narayan

कोटा दशहरा मेले में रविवार को विजयश्री रंगमंच पर आयोजित सिने संध्या में प्रस्तुति देते बॉलीवुड के पाश्र्व गायक उदित नारायण।

कोटा। दशहरा मेले में रविवार को विजयश्री रंगमंच पर रविवार की रात सिने संध्या के नाम रहीं। बॉलीवुड के पाश्र्व गायक उदित नारायण ने फि ल्मी गानों की एक के बाद दमदार प्रस्तुतियां देकर श्रोताजनों को मस्ती से सराबोर कर दिया। कोटावासी जमकर झूमे। खचाचक भरी दर्शक दीर्घा के ठीक सामने बने विजयश्री रंगमंच से सुरों के जादूगर उदित नारायण ने रिमिक्स म्यूजिक के साथ पापा कहते है बड़ा काम करेगा बेटा बड़ा होके नाम करेगा...की परफ ॉरमेंस दी तो श्रोताजन मस्ती से सराबोर हो झूमने लगे।

पत्रिका की खबर के बाद ऐसा क्या हुआ कि...चिकित्सा विभाग में मच गया हड़कम्प

इस दौरान उदित नारायण ने कहा कि कोटा का मेला बहुत ही सुंदर है और मुझे भी मेले अच्छे लगते हैं। आप भी मेरे साथ गुनगुनाओंगे? इस पर दर्शक दीर्घा से जवाब मिला। तेरे बिना जीना नहीं...परदेशी-परदेशी जाना नहीं मुझे छोड़ कर.....सुनाकर माहौल को नई उंचाई दी।

Read More:घर में घुसकर मां-बाप पर फेंका पत्थर, जाग हुई तो 3 वर्षीय मासूम को कुएं में फेंक मार ड़ाला, फैली सनसनी

इसके बाद नॉन स्टोप नशा ये प्यार का नशा है नशे में यार डूब जाओ.... टिप टिप बरसा पानी...चाहा है तुमको...भोली सी सूरत आंखों में मस्ती...तुम मिलो तो सही... प्यार तुने क्या किया...सरीखे गानों की ऐसी झड़ी लगाई कि दर्शक दीर्घा में मौजूद युवा भी थिरकते नजर आए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक भवानी सिंह राजावत रहे।

मै फिर आऊंगा..

उदित नारायण कोटा के श्रोताआें से काफी प्रभावित नजर आए। उनके पास फरमाइशों की लंबी सूची पहुंची तो उन्होंने कहा कि १४२ वां दशहरा मेला मुबारक हो, आपने चाहा तो मैं अगले बरस १२५ वें मेले में फिर आऊंगा, इस बार मैं अपने बेटे आदित्य नारायाण को भी साथ लाऊंगा। मैं कोटा में दस साल पहले भी आया था। मुझे कोटा ही नहीं, पूरा राजस्थान अच्छा लगता है। मैं हाड़ौती को हमेशा याद करता रहता हूं। उन्होंने राजस्थान की खूबसूरती की तारीफ की। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत कोटा वालों जय रामजी के साथ की। इस दौरान उनके फेंस ने उन्हें उनकी तस्वीर भेंट की।