19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय: किताबें हाथ में नहीं, परीक्षा सिर पर

परीक्षा सिर पर आ गई, लेकिन अभी तक विद्यार्थियों को किताबें नहीं मिली। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय ने जून-2023 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया। विद्यार्थियों ने बताया कि जून-2022 सत्र की पुस्तकें अभी तक नहीं पहुंची हैं। 26 जून से परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। विद्यार्थियों ने बताया कि यदि वीएमओयू किताबें भेज भी देगा तो आने में दस दिन लग जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Jun 22, 2023

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय: किताबें हाथ में नहीं, परीक्षा सिर पर

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय: किताबें हाथ में नहीं, परीक्षा सिर पर

कोटा. परीक्षा सिर पर आ गई, लेकिन अभी तक विद्यार्थियों को किताबें नहीं मिली। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय ने जून-2023 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया। विद्यार्थियों ने बताया कि जून-2022 सत्र की पुस्तकें अभी तक नहीं पहुंची हैं। 26 जून से परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। विद्यार्थियों ने बताया कि यदि वीएमओयू किताबें भेज भी देगा तो आने में दस दिन लग जाएंगे। ऐसे में कब वे पढ़ाई करेंगे और कैसे परीक्षा देंगे। पाठ्यपुस्तक सामग्री उत्पादन व वितरण विभाग के निदेशक रवि गुप्ता ने ट्रेनिंग प्रोग्राम में होने को लेकर इस मामले में बात करने से अपना पल्ला झाड़ लिया।

यह पुस्तकें अभी तक नहीं पहुंचीं

विद्याथियों ने बताया कि बीएससी फाइनल, एमए ईडी, एमए ईडी प्रीवियस, एमए एचआई, एमए फाइनल, हिस्ट्री, बीए ऊर्दू एडिशनल, एमए ईडी एजुकेशन प्रीविएस व फाइनल की पुस्तकें अभी तक नहीं पहुंची हैं।

वजह: किताबें छप कर देरी से आ रहीं

वीएमओयू ने 2018 से किताबें छापने का कार्य कॉपरेटिव को दिया हुआ, लेकिन हर साल विद्यार्थियों को देरी से किताबें मिल रही है। जानकारी के अनुसार, एमएईडी फाइनल 11 नम्बर की किताब तो अब तक छपकर ही नहीं आई है। जबकि नियमानुसार विद्यार्थियों को छह माह पहले की पुस्तकें मिल जानी चाहिए।

पुस्तकें छपवाने का कार्य कॉपरेटिव को दिया हुआ है। ज्यादातर पुस्तकें विद्यार्थियों को भिजवा दी है, फिर भी देरी क्यों हो रही है, इसको दिखवाते है। हालांकि हमने किताबें पढ़ने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी दे रखी है।

डॉ. कैलाश सोडाणी, कुलपति