18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

चार लाख लोगों की राह सुगम बनाएगा बोरखेड़ा फ्लाईओवर

कोटा. बोरखेड़ा क्षेत्र में बारां रोड पर बनाए गए 1124 मीटर लंबे फ्लाईओवर का रविवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने लोकार्पण किया।

Google source verification

कोटा

image

Mukesh Sharma

Jul 09, 2023

कोटा. बोरखेड़ा क्षेत्र में बारां रोड पर बनाए गए 1124 मीटर लंबे फ्लाईओवर का रविवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने लोकार्पण किया।

इस अवसर पर यूडीएच मंत्री ने कहा कि कोटा में सुगम यातायात के लिए सड़क, फ्लाई ओवर, अंडरपास, पेयजल परियोजनाओं, पर्यटन विकास के काम गुणवत्ता के साथ पूरे किए गए है। उन्होंने कहा कि इस फ्लाईओवर से कोटा के साथ बारां के लोगों को भी आवागमन की सविधा मिलेगी। समय एवं ईधन की बचत होगी, शहर में प्रदूषण भी कम होगा।उन्होंने बताया कि 15 मीटर चौड़ाई के इस टू लेन वाले फ्लाईओवर को 28 स्पान पर विकसित किया गया हैं। लोकार्पण के दौरान विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मंडल ने यूडीएच मंत्री का स्वागत किया।

इस अवसर पर महापौर मंजू मेहरा, उप महापौर सोनू कुरैशी, पवन मीणा, जिला कलक्टर ओपी बुनकर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी, अमित धारीवाल, यूआईटी ओएसडी आरडी मीणा, सचिव राजेश जोशी, उपसचिव चंदन दुबे, पुलिस उपाधीक्षक आशीष भार्गव, प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।