
घर के बाहर खेलते गायब हुआ मासूम, दो दिन बाद नाले में मिला शव
कोटा. जवाहर नगर थाना क्षेत्र के निकट दुर्गा बस्ती निवासी एक सात वर्षीय बालक का दो दिन पुराना शव पुलिस ने किशोरपुरा नाले से बरामद किया। बालक रविवार को उसके घर के बाहर खेलते समय लापता (missing boy) हो गया था। परिजनों ने बालक की हत्या ( murder )की आशंका जताई है।
किशोरपुरा थानाधिकारी शंभू सिंह ने बताया कि दुर्गा बस्ती निवासी मोहम्मद जफर (33) ने रविवार को जवाहर नगर थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र साबिर रविवार को घर के बाहर खेल रहा था। शाम करीब चार बजे बाद वह नजर नहीं आया। इस पर पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।
साथ ही परिजनों, रिश्तेदारों व पड़ोसियों ने भी उसे तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। मंगलवार सुबह पुलिस को किशोरपुरा थाने के नाले में बालक का शव होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और नगर निगम के गोताखोरों के माध्यम से बालक का शव बरामद किया। बालक की पहचान परिजनों ने साबिर के रूप में की।
घर में कोहराम
बालक की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने बालक की हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने बालक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी सिंह ने बताया कि बालक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है। फिर भी मृत्यु के कारण का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से लगेगा। पुलिस ने बालक का चिकित्सीय बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच जवाहर नगर पुलिस कर रही है।
Published on:
18 Aug 2020 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
