10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में फरवरी में 1.90 करोड़ से खुलेगा राजा-महाराजाओं की Antique चीजों का पिटारा

कोटा. संग्रहालय पर्यटकों के लिए फरवरी में खोल दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Jan 22, 2018

Museum

कोटा.

कोटा के पर्यटकों के लिए एक और नई सौगात फरवरी में मिलने वाली है। एक साल से बंद पड़ा ब्रज विलास भवन राजकीय संग्रहालय एक बार फिर पर्यटकों के लिए फरवरी में खोल दिया जाएगा। संग्रहालय में किया जा रहा कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। ये प्राचीन धरोहर अब बेहद सुंदर लुृक में नजर आएगी। संग्रहालय का कार्य 1 करोड़ 90 लाख से किया जा रहा है। फर्नीचर, विद्युत कार्य, सिविल वर्क सहित अन्य सौदर्यकरण के कार्य किए जा रहे हैं।

Read More: Reservation: एसिड अटैक विक्टम के जख्मों पर लगा आरक्षण का मरहम, जानिए कैसे और कितना मिलेगा फायदा

ये हुए कार्य
आमेर विकास प्राधिकरण के सहयोग से संग्रहालय में पुरानी फिटिंग हटाकर नई लगाई गई हैं, एलईडीं, दीवारों पर मार्बल, शोकेस नए लुक में बनाए गए हैं। नए पंखे, रंगाई, पुताई, लोहे की जगह कलात्मक जालियां, जनरेटर, ग्लास वर्क, बावड़ी का सौदर्यीकरण सहित कई कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ ही पेडल स्टैण्ड, सीसीटीवी व मरम्मत का कार्य किया गया है।

Read More: तैयार रहिए, कोटा जंक्शन पर कुछ ही घंटों में शुरू होगा एस्केलेटर, अब प्लेटफॉर्म बदलने के लिए नहीं चढऩी पड़ेगी सीडियां

पर्यटकों के लिए तरसा
राजकीय संग्रहालय में एक से बढ़कर एक प्रतिमाएं हैं, राजा-महाराजाओं के वस्त्र, आभूषण, हथियार व उनकी जीवनियां हैं। कोटा का संग्रहालय राजस्थान भर में लोकप्रिय है लेकिन यहां पर्यटकों का सदा से ही अभाव रहा। विभाग द्वारा पर्यटन को बढावा देने के कोई खास प्रयास नहीं किए जाते। विदेशी ही नहीं, देसी पर्यटकों के लिए भी ये संग्रहालय तरस रहा है। यहां माह में करीब 150 से 170 पर्यटक ही आ पाते हैं।

Read More: Video: खुलासा: भरतपुर और करोली को आतंककारी हमले से दहलाने की धमकी के पीछे पुलिस से थी नाराजगी...आखिर क्या किया था पुलिस ने


अधीक्षक पुरातत्व विभाग उमराव सिंह का कहना है कि संग्रहालय का करीब 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है और फरवरी तक कार्य पूर्ण कर पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।