13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Haunted: कोटा के इस महल में 63 साल से भटक रही ब्रिटिश मेजर की आत्मा, हर दिन रहता उसका इंतजार

कोटा में कई जगह है जो भूतिया है। लेकिन, एक पैलेस ऐसा भी जो सबसे ज्यादा Haunted palace है। यहां आने वाला व्यक्ति सीगरेट पीता है तो भूत उसे जोरदार थप्पड़े जड़ देता है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Mar 08, 2019

Haunted palace in kota

Haunted: कोटा के इस शाही पैलेस में लगती है भूतों की अदालत, रात को सोने और सीगरेट पीने पर पड़ती है थप्पड़ें

कोटा. हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर सुरक्षा गॉर्ड का सोना किसी सजा से कम नहीं होता है। यहां अगर सिक्योरिटी गार्ड ने गलती से भी झपकी ले ली तो उसे ऐसी सजा मिलती है कि वह उसे जिंदगी में कभी भी भूल नहीं पाता। यह Haunted palace स्थित है राजस्थान के कोटा शहर में, जिसे लोग बृजराज भवन के नाम से जानते हैं। हैरिटेज होटल में तब्दील हो चुके इस हांटेड़ पैलेस में ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं जिनके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

BIG NEWS : खेत में पहुंचा पैंथर, किसान ने बम फोड़कर भगाया, पढि़ए खौफ में कैसे बीते 2 घंटे

लोग बताते हैं कि इस हैरिटेज होटल में रात में ड्यूटी पर तैनात कोई सिक्योरिटी गार्ड सोता है तो उसे जोरदार थप्पड़ पड़ता है। थप्पड़ इतना जोरदार होता है कि वह जिंदगी भर उसे भूल नहीं पाता। ऐसे में गार्ड सोने कि सोचता भी नहीं है और चुपचाप अपनी ड्यूटी करता है, लेकिन ये बड़ी बात नहीं है। बड़ी बात ये है कि थप्पड़ मारने वाले शख्स को आज तक किसी ने नहीं देखा।

Read More:बूंदी में तनाव: जैन समाज और ग्रामीण भिड़े, पथराव में कई लोग जख्मी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस-आरएसी तैनात

यहां भटकती है ब्रिटिश अफसर की आत्मा

सोने की कोशिश करने वाले सिक्योरिटी गार्ड को थप्पड़ मारने की घटनाओं को लेकर अलग-अलग बातें सुनने को मिलती हैं। कुछ लोग कहते हैं कि इस होटल में ब्रिटिश मेजर की आत्मा भटकती है। यह आत्मा किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती, बल्कि पैलेस की निगरानी करती है। इसलिए यहां ड्यूटी पर सोने की कोशिश करने वाले वॉचमन को ये आत्मा थप्पड़ जड़ देती है और सोने नहीं देती। लोग बताते हैं कि 1857 में हुए गदर के दौरान इस पैलेस में एक ब्रिटिश रेजिडेंट मेजर चाल्र्स बुर्टन रहता था जो लड़ाई में मारा गया और तभी से उसकी आत्मा यहां भटक रही है।

Read More: कोटा में बवाल मचाकर फंस गए बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, जेल या रिहाई, 28 को होगी सुनवाई

सुपर नेचुरल पॉवर का भी दावा

कुछ लोगों का कहना है कि इस होटल में कोई सुपर नेचुरल पावर है, जो इस भवन की रक्षा करता है और यदि कोई व्यक्ति यहां की सुरक्षा में कोताही बरतते हुए सोने की बात तो छोडि़ए झपकी लेने की भी कोशिश करता है तो सुपर नेचुरल पावर उसे सजा देती है। फिलहाल इस शाही पैलेस को एक हैरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है और तमाम टूरिस्ट इस घटना को महसूस करने के लिए इस होटल में ठहरने और देखने आते हैं।

BIG NEWS:कोटा की सड़कों पर फिर दौड़ा पेंथर, छलांग लगाकर लांघ गया 6 फीट की दीवार, देखते रह गए लोग

सिगरेट पीना भी है मना

Smoking is Injurious To Health ये चेतावनी तो आपने तमाम जगह पढ़ी होगी, लेकिन इसके बाद भी मौका लगते ही जेब से सिगरेट निकालकर सुलगाने से भी नहीं चूके होंगे, लेकिन इस पैलेस में आप यह गलती नहीं कर सकते। लोगों का मानना है कि यहां जब भी कोई सिगरेट सुलगाता है उसे एक झन्नाटेदार थप्पड़ रसीद होता है। कहा जाता है कि ब्रिटिश रेजिडेंट मेजर चाल्र्स बुर्टन कड़ाई से डिसिप्लिन फॉलो करता था। उसे रात में सिगरेट पीकर टाइम पास करने वाले और ड्यूटी करने वालों की नींद से सख्त परहेज था। इसलिए अब उसका भूत उसे सिगरेट पीने और ड्यूटी पर गार्ड को सोने नहीं देता।