
कोटा. दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर कोटा में संविधान सुरक्षा आंदोलन मंच द्वारा कोटा में भी लगातार धरना जारी है। शहर के विज्ञान नगर इलाके में सी.ए.ए, एन.आर.सी, एन.पी.आर को वापस लेने के लिए हो रहें प्रदर्शन में हजारों महिलाओं व युवाओं ने हिस्सा लिया।
प्रदर्शन को मुख्य वक्ता के तौर पर कोटा शहर काजी अनवार अहमद ने संबोधित करते हुए कहा कि ये संभवत पहली बार है जब संविधान को बचाने के लिए देशभर में महिलाएं इतनी बड़ी तादाद में बाहर निकली है। देश का दस्तूर पहले ही सभी धर्म जाति के लोगों की भावनाओं व सभ्यताओं के हिसाब से बना हुआ है पर इनमें बदलाव करना व नए कानून बनाना सहीं नही है।
उन्होंने कहा कि सी.ए.ए. के खिलाफ पूरे देश में लगातार कई दिनों से महिलाएं प्रदर्शन कर रहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को इस ओर ध्यान देकर इन कानूनों को वापस लेना चाहिए साथ ही आयोजकों से अपील करते हुए कहा कि धरने प्रदर्शन के आयोजक लोगों को परेशानी में ना डालें, प्रदर्शन करें पर किसी तरह की अव्यवस्थाएं न होने दें। वक्ता हेमराज बौध ने कहा कि जब तक केन्द्र सरकार कानून वापस नहीं लेगी हम इस आंदोलन को जारी रखेंगे ।
संविधान सुरक्षा आन्दोलन के राष्ट्रीय सचिव मो. शफी ने कहा कि इस आंदोलन को देश प्रेमी, संविधान प्रेमी, सर्वसमाज, सर्वधर्म के लोगों ने मिलकर बनाया है।
Published on:
29 Jan 2020 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
