
कोटा में नशा मुक्ति के लिए चलेगा अभियान
कोटा. अणुव्रत समिति की ओर से कोटा में नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसका आगाज शनिवार से होगा। गत 13 नवम्बर को राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने कोटा के नागरिकों के साथ संवाद किया था। संवाद सेतु के दौरान उन्होंने नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए मुहिम शुरू करने की आवश्यकता पर जोर दिया था। कोठारी की इस पहल से प्रेरित होकर अणव्रत समिति की ओर से नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। इसमें लोगों को आजीवन व्यसन से दूर करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्हें संकल्प भी दिलाया जाएगा। धूम्रपान. शराब, गांजा, भांग, चरस, हेरोइन सहित सभी प्रकार के नशीलों पदार्थों से होने वाले नुकसान के बारे में भी अवगत कराया जाएगा। पहले दिन नयापुरा चौराहे पर शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक नशे के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 21 नवम्बर को किशोर सागर की पाल व सिटी माल पोर्च एसिया, 23 नवम्बर को कोटा स्टेशन, 24 नवम्बर को घटोत्कच चौराहा, 26 नवम्बर को इंद्रा विहार, 27 नवम्बर को दादाबाड़ी, 28 नवम्बर को ट्रेफिक गार्डन व लैण्डमार्क सिटी कुन्हाड़ी पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस तरह विभिन्न स्थानों पर 28 नवम्बर तक कार्यक्रम आयोजित होंगे। अभियान के दौरान से नशे से होने वाली आर्थिक हानि, सामाजिक अपयश और मानसिक असंतुलन के हालात कैसे बनते हैं यह समझाया जाएगा। नशामुक्ति के प्रभावी उपाय भी बनाए जाएंगे।
Published on:
20 Nov 2021 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
