
IIIT KOTA : दो साल में तैयार हो जाएगा कैंपस
कोटा . 8 साल बाद भी उधार के घर में चल रही कोटा ट्रिपल आईटी को दो साल में अपनी इमारत मिल जाएगी। चारों निजी कंपनियों के साथ-साथ केंद्र सरकार ने भी कोटा में भवन निर्माण के लिए फंडिंग जारी कर दी है। कोटा ट्रिपल आईटी प्रबंधन प्रस्तावित इंस्टीट्यूट की इमारत की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराकर राज्य सरकार को सौंप चुका है। जैसे ही राज्य सरकार इसे मंजूर कर देगी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
जयपुर एमएनआईटी और कोटा ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रो. यूआर यारागट्टी ने राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत में बताया कि कोटा ट्रिपल आईटी में दाखिलों के लिए फिलहाल प्रक्रिया चल रही है। सरकार की ओर से अभी तक ट्रिपल आईटी को जयपुर एमएनआईटी से बाहर ले जाने का कोई निर्देश नहीं आया है। जिला प्रशासन की ओर से आईएल परिसर और राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के पेट्रोलियम डिपार्टमेंट में इसे शिफ्ट करने का प्रस्ताव था जिस पर आरटीयू ज्यादा मुफीद लग रहा था। प्रो. यारागट्टी ने बताया कि उन्होंने इस सत्र के दाखिले कोटा में ही लेने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था जिस पर कोई सहमति प्राप्त नहीं हो सकी। दाखिले होने के बाद चालू सत्र में संस्थान को जयपुर से कोटा शिफ्ट किया जाना लगभग नामुमकिन है। इसलिए इस साल भी कोटा ट्रिपल आईटी अपने घर वापस नहीं लौट सकेगी।
सरकार को लेना है फैसला
प्रो. यारागट्टी ने बताया कि पीपीपी मोड पर स्थापित हो रही ट्रिपल आईटी के निर्माण में सहयोगी चारों निजी कंपनियों ने अपने हिस्से की फंडिंग दे दी है। केंद्र सरकार ने भी अपनी फंडिंग जारी कर दी। कोटा में निर्माणाधीन कैंपस की डीपीआर तैयार करवा कर प्रदेश सरकार को भी सौंप चुके हैं, लेकिन इसकी समीक्षा के लिए सरकार ने एक कमेटी गठित कर दी है। यदि सरकार अभी अनुमति जारी करे तो दो साल में इमारत तैयार हो जाएगी। इसके बाद कोटा ट्रिपल आईटी को सीधे अपने ही कैंपस में शिफ्ट किया जा सकता है।
Published on:
07 Aug 2018 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
