कोटा. स्केटिंग करो, फिट रहो…स्केटिंग खेल नहीं व्यक्तित्व का निर्माण करता है स्केटिंग कोच गोपाल श्रृंगी कहना है की स्केटिंग उतनी ही आसान और सुरक्षित है जितना कि दूसरे गेम खेलना। जैसे साइकिल चलाना, बास्केटबाल या अन्य गेम खेलना। आजकल बहुत से स्कूलों में स्केटिंग सिखाई भी जाती है। स्केटिंग केवल मनोरंजन का ही साधन नहीं है बल्कि इसे अपना करियर भी चुन सकते हो। स्केटिंग के भारत में बहुत से प्रक्षिशण केंन्द्र हैं, जो बच्चों को चुनकर उन्हें दूसरे देशों में चैम्पियनशिप के लिए भेजते हैं। लेकिन यह सब बातें करने से पहले जानो कि स्केटिंग के क्या फायदे हैं