कार्टून स्पेशलिस्ट सुरेंद्र वर्मा के साथ लगातार पत्रिका फेसबुक में कार्टून कैरक्टर कैसे बनते है उसे लाइव डेमो के जरिये सिखाया जा रहा है कई व्यग्यात्मक तो कभी हास्य और राजनीति से जुड़े मुद्दों पर कार्टून बनाना सीखा रहे है इस कार्टून करेक्टर में बताया गया है की किस कदर जब व्यक्ति पर तनाव हावी होता है तो वो कैसे परिस्थतियो से भागता नजर आता है