2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

एमबीएस हास्पिटल में वेंटिलेटर पर भर्ती महिला की आंख को चूहे ने कुतरा

कोटा मेडिकल कॉलेज के महाराव भीमसिंह अस्पताल की स्ट्रोक यूनिट वार्ड में आईसीयू में भर्ती महिला मरीज की पलकों को ही चूहा कुतर गया है। मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन मामले को दबाने की पूरी कोशिश में लगा है।

Google source verification

कोटा मेडिकल कॉलेज के महाराव भीमसिंह अस्पताल की स्ट्रोक यूनिट वार्ड में आईसीयू में भर्ती महिला मरीज की पलकों को ही चूहा कुतर गया है। मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन मामले को दबाने की पूरी कोशिश में लगा है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि आईसीयू में तो चूहा है ही नहीं। साथ ही इस प्रकरण की जांच कराने की बात भी कर रहा है। दूसरी ओर महिला मरीज के परिजनों का दावा है कि उसकी आंख पर चूहा ही था।

महिला मरीज 28 वर्षीय रूपवती पिछले 46 दिनों से एमबीएस अस्पताल के न्यूरो स्ट्रोक यूनिट में भर्ती है। उसका पूरा शरीर पेरेलाइज है। वह शरीर का कोई हिस्सा हिला नहीं सकती ओर बोल भी नहीं सकती है। महिला के पति देवेंद्र सिंह भाटी का कहना है कि सोमवार देर रात 3 बजे वह पत्नी के पास ही आईसीयू में था। उसकी दाईं आंख की पलकों को चूहा कुतर गया। पत्नी ने थोड़ी हलचल की गर्दन को हिलाया, तब उनकी नींद टूटी। उन्होंने देखा तो आंखों में से खून टपक रहा था और उसने इस संबंध में चिकित्सकों से बात की।